मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी की 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर ताजा बयान जारी कर समर्थन की बात कही है. उन्होंने कहा, भारत की 70 साल की चुनावी यात्रा ने हमें सिखाया है कि भारतीय मतदाता राज्य और केंद्रीय चुनावों में अंतर कर सकता है. उन्होंने कहा, हमारा लोकतंत्र न तो नाजुक है और न ही अपरिपक्व है यहां पर किसी मसले पर बाद विवाद पर बहस की पूरी गुंजाइश है. भले ही वह मसला 'एक देश-एक चुनाव' का हो या किसी और का.
यह भी पढ़ें- अब भारत में भी इन दो विदेशी TV चैनलों को देख सकेंगे आप, सरकार ने किया यह करार
Source : News Nation Bureau