चीन-भारत विवाद पर संजय राउत ने मांगा पीएम मोदी से जवाब, पूछा- सच आखिर क्या है

भारत-चीन के बीच LAC पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. भारत-चीन के बीच हुई हिंसक ढ़प में एक तरफ जहां भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ चीन के भी करीब 40 सैनिक मारे जा चुके हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Sanjay Raut

शिवसेना नेता संजय राउत( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत-चीन के बीच LAC पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. भारत-चीन के बीच हुई हिंसक ढ़प में एक तरफ जहां भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ चीन के भी करीब 40 सैनिक मारे जा चुके हैं. हालांकि विपक्ष लगातार केंद्र को निशाने पर ले रहा है और जवाब मांग रहा है.

Advertisment

शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर चीन को जवाब कब दिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'चीन के मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जबाब? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते हैं. हमने क्या किया? चीन के कितने जवान मारे गये? चीन हमारी जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधानमंत्रीजी इस संघर्ष की घड़ी में देश आपके साथ है लेकीन सच क्या है? बोलिए. कुछ तो बोलिए. देश सच जानना चाहता है. जय हिंद!'. हालांकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि प्रधान मंत्री जी आप शुर और योद्धा हो.आपके नेतृत्त्वमे देश चीन से बदला लेगा.'

यह भी पढ़ें: भारत-चीन की हिंसक झड़प में मारा गया चीन का कमांडिंग ऑफिसर

वहीं दूसरी तरफ चीन (China) के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से पूछा कि वह इस मामले में चुप क्यों है. प्रधानमंत्री इस मामले में क्या छुपा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अब बहुत हो गया. प्रधानमंत्री बताएं कि सच्चाई क्या है.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सैलरी नहीं दिया तो अपराध घोषित होगा

राहुल गांधी ने कहा कि आखिर चीन की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वह हमारे सैनिकों को मार सके. हमारी जमीन पर कब्जा कर सके. चीन के हमले के बाद विपक्ष इस मामले में सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष में प्रधानमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.

Sanjay Raut INDIA LAC india china violence china
      
Advertisment