महाराष्ट्र के ठाणे से सटे भिवंडी में राजीव गाँधी उड़ान पुल का कुछ हिस्सा गिर गया है। इस पूरी घटना में किसी के हथा-हथ होने की खबरें नहीं आई है। पूरी घटना में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इस पुल की मरम्मत की खबर पहले ही प्रशासन को दे गई थी। लेकिन प्रशासन ने सूचना को गंभीरता से न लेते हुए, मरम्मत का काम नहीं शुरू किया।
बता दें कि भिवंडी महानगर पालिका को मिडिया ने राजीव गांधी उड़ान पुल में टूट-फूट की सूचना दो महीने पहले दी थी। लेकिन प्रशासन ने इस खबर को गंभीर से नहीं लिया और पुल की मरम्मत का काम नहीं शुरू किया गया। सबसे बड़ी बात खबर के मुताबिक दही हांडी के दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसी ब्रिज से गए थे।
और पढ़ें- किसान संगठन ने केंद्र सरकार को दी धमकी, कहा- किसानों के प्रति बदलें नीति वरना उन्हें बदल देंगे
भिवंडी शहर राजीव गाँधी उड़ान पूल जो की 30 अप्रैल, 2006 में बनाया गया था। ऐसे में केवल 12 साल पहले बने इस पुल की पहले भी मरम्मत हो चुकी । इस घटना से एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।
Source : News Nation Bureau