logo-image

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार, 64 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,345 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.

Updated on: 21 May 2020, 11:51 PM

मुंबई:

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,345 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि दिन में इस बीमारी से 64 व्यक्तियों की मौत हुई, इनमें से 41 मौतें, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित मुम्बई में हुईं.

इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,454 हो गई. यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2000 से अधिक मामले सामने आये. अधिकारी ने कहा, ‘इसके साथ ही राज्य में केवल पांच दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.’

इसे भी पढ़ें: Lockdown में एक डॉक्टर का मार्मिक खत, 'गरीबों की कहानी उनकी जुबानी'

गत 17 मई को राज्य में कोविड-19 के 2,347 नये मामले सामने आये थे जो अभी तक एक दिन में सामने आयी सबसे अधिक संख्या थी. बृहस्पतिवार का आंकड़ा अभी तक का दूसरा सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि 64 मौतों में से 41 मुंबई में हुई हैं.

और पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के लिए अमेरिका ने चीन के आगे फैलाए हाथ, जानिए क्या है पूरा मामला

वहीं मालेगांव में में नौ, पुणे में सात, औरंगाबाद में तीन, नवी मुंबई में दो और पिंपरी चिंचवाड तथा सोलापुर में एक एक मौत हुई है. अधिकारी ने कहा कि कुल 1,408 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,726 हो गई. अधिकारी ने बताया कि सिर्फ मुम्बई में ही कोविड-19 के 25,500 मामले सामने आये हैं और 882 मौतें हुई हैं.