/newsnation/media/media_files/2025/09/07/immersion-of-lalbaugcha-raja-2025-09-07-15-46-37.jpg)
Immersion of Lalbaugcha Raja Photograph: (Social Media)
मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर इस बार लालबागचा राजा के विसर्जन में बड़ा विघ्न आ गया है. हाई टाइड की वजह से समुद्र में बढ़ते पानी के स्तर ने बप्पा के विसर्जन की प्रक्रिया को रोक दिया है. शनिवार सुबह 10 बजे से शोभा यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन रविवार सुबह 9 बजे तक होने वाला पारंपरिक विसर्जन अभी तक संभव नहीं हो पाया है. मंडल और बीएमसी की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, मगर तेज लहरों और बढ़े पानी के कारण बप्पा की मूर्ति को हाइड्रोलिक फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म पर रखना मुश्किल हो रहा है. लाखों भक्त विसर्जन स्थल पर मौजूद हैं और बप्पा के अंतिम दर्शन के लिए डटे हुए हैं.
विशेष हाइड्रोलिक ट्रॉली से समुद्र में ले जाई जाती है बप्पा की मूर्ति
लालबागचा राजा का विसर्जन हर साल गिरगांव चौपाटी पर एक विशेष हाइड्रोलिक फ्लोटिंग ट्रॉली के जरिए किया जाता है. विशाल मूर्ति को पहले क्रेन से उठाकर इस हाई-टेक ट्रॉली पर सावधानीपूर्वक रखा जाता है. इसके बाद ट्रॉली को समुद्र की गहराई में ले जाया जाता है, जहां लाखों भक्तों की मौजूदगी में बप्पा का विसर्जन होता है. इस साल शोभा यात्रा हमेशा की तरह भव्य रही. बप्पा की यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर ढोल-ताशा, लेज़ीम, आरती, भजन-कीर्तन और फूलों की बारिश के बीच भक्तों ने बप्पा का स्वागत किया. हालांकि, इस बार तेज लहरों के कारण बप्पा को समुद्र में उतारने में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे भक्तों की बेसब्री और बढ़ गई है.
विघ्नहर्ता के विसर्जन में “विघ्न”, हाई टाइड थमने का इंतजार
लालबागचा राजा का विसर्जन हर साल की तरह इस साल भी बेहद भव्य शोभा यात्रा के साथ निकला, लेकिन समुद्र की हाई टाइड ने मानो “विघ्नहर्ता” के विसर्जन में ही विघ्न डाल दिया है. मंडल की ओर से लगातार सभी कोशिशें की जा रही हैं, वहीं बीएमसी, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें भी मौके पर पूरी तरह अलर्ट हैं. फिलहाल हाई टाइड के थमने का इंतजार किया जा रहा है ताकि बप्पा की मूर्ति को सुरक्षित तरीके से समुद्र की गहराई तक ले जाकर विसर्जित किया जा सके. अनुमान है कि बप्पा को विदा करने में अभी और समय लग सकता है. भक्तों का जोश अब भी बरकरार है और चौपाटी पर माहौल बेहद भक्तिमय बना हुआ है.