Heatwave Alert: मुंबई में पड़ने लगी भीषण गर्मी, IMD ने मायानगरी समेत कई जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

Heatwave Alert: मार्च की शुरुआत से पहले ही देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी शुरू हो गई है. दिल्ली समेत उत्तर भारत में भी तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mumbai Heatwave

मुंबई में हीटवेव का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Mumbai Heatwave Alert: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में फरवरी के समाप्त होने से पहले ही तापमान में लगातार तेजी देखी जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मार्च से पहले ही हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो मायानगरी में दो दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

आईएमडी ने दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार (25 और 26 फरवरी) को मुंबई में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. जिसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को मुंबई का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जो इस महीने में पांच साल का सबसे उच्चतम तापमान रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में अगले दो दिनों तक गर्मी और उमस की स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सिय और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

महाराष्ट्र के इन जिलों में लू का अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी और रायगढ़ में लू चलने की चेतावनी जारी की है. हालांकि उसके बाद यानी गुरुवार को तापमान में एक बार फिर से गिरावट आने की संभावना है.

देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबितक, 26 फरवरी से 1 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने का अनुमान है. जबकि 27 फरवरी से 1 मार्च तक पश्चिमी यूपी और राजस्थान में बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अगले कुछ दिनों में बारिश होने के आसार हैं.

दिल्ली में 27 डिग्रा के पार निकला तापमान

मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के रिज में सबसे अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं सफदरजंग में इस दौरान पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि लोधी रोड में 27.2 डिग्री और आयानगर में तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पालम में इस दौरान पारा 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

imd maharashtra weather mumbai Rain alert Heatwave Alert Weather Forecast
      
Advertisment