महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में एक पोलिंग बूथ के पास धमाके की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि इस पोलिंग बूथ पर पहले चरण में मतदान चल रहा है. आसपास के लोग वोट डालने के लिए बूछ पहुंच रहे हैं. इस दौरान अचानक आईईडी (IED) ब्लास्ट हो गया है. इस लोगों में भगदड़ मच गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गढ़चिरौली जिले के एतापल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण में मदतान हो रहा है. एतापल्ली पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों ने आईईडी (IED) ब्लास्ट कर दिया. हालांकि, इस धमाके में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ब्लास्ट का कारण पता करने में जुटी हुई है. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में मतदान केंद्र के पास ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं
छत्तीगढ़ (Chhattisgarh) की नारायणपुर सीट में मतदान केंद्र दण्डवन के पास सुबह करीब 6 बजे ब्लास्ट हो गया था. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. ब्लास्ट के समय मतदान दल और पुलिस के जवान जा रहे थे. चुनाव में नक्सली गड़बड़ी फैलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau