मुंबई के रेलवे ट्रैक पर 4 अक्टूबर की शाम को एक 20 साल की लॉ छात्रा का शव बरामद हुआ है। इस छात्रा का नाम पल्लवी विकमसे है जो चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के अध्यक्ष निलेश विकमसे की बेटी है।
बताया जा रहा है कि पल्लवी अपने लॉ फर्म से वापस आ रही थी (जहां वो बतौर इंटर्न काम करती थी) तभी ये हादसा हुआ। रेलवे पुलिस ने इसे दुर्घटना में हुई मौत मानते हुए केस दर्ज किया है।
रेलवे पुलिस के मुताबिक पल्लवी ने 4 अक्टूबर को शाम 6 बजे सीएसटी (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) स्टेशन से लोकल ट्रेन ली थी। पल्लवी पारेल में अपने परिवार के साथ रहती है।
पल्लवी के परिजन बार-बार उसका फोन ट्राई कर रहे थे लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ़ आ रहा था। पल्लवी के परिवार वालों ने उसके दोस्तों से पूछताछ की। इतना ही नहीं सोशल साइट्स पर उसकी फोटो डालकर ढूंढ़ने की कोशिश भी की।
5 अक्टूबर को पुलिस को पल्लवी की लाश मिली, जिसके बाद उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कर परिवारजनों को सौंप दिया। पल्लवी अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लॉ की पढ़ाई कर रही थी।
पल्लवी के दोस्तों के मुताबिक वो काफी ज़िंदादिल थी।
खतरे में कुलभूषण जाधव की जान, पाक सेना ने कहा जल्द मिलेगी 'अच्छी खबर'
Source : News Nation Bureau