/newsnation/media/media_files/2024/11/19/gcDVcMJe4wlpu2fMJ38G.jpg)
अनिल देशमुख
Anil Deshmukh: सोमवार को महाराष्ट्र में एनसीपी-एससीपी नेता अनिल देशमुख की गाड़ी पर देर रात पत्थराव किया गया. कुछ अज्ञात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना में अनिश देशमुख के सिर और गले में चोट आई. जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में एडमिट करवाया गया. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | NCP-SCP leader Anil Deshmukh says, "I want to tell the people of BJP that you can hit me with stones and even shoot me but (I) Anil Deshmukh will not die. We will not leave without teaching you a lesson." pic.twitter.com/sMdRk4368m
— ANI (@ANI) November 19, 2024
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अनिल देशमुख
वहीं, डिस्चार्ज होने के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप मुझे पत्थर से तो मार सकते हैं, लेकिन मैं मरने वाला नहीं हूं. हम लोग बिना बीजेपी को सबक सिखाए नहीं छोड़ने वाला हूं.
बीते दिन कार पर हुआ था हमला
दरअसल, अनिल देशमुख नरखेड़ गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर लौट रहे थे. उसी वक्त तिनखेड़ा बिशनूर रोड पर उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. जब कार पर हमला किया गया उस समय अनिल देशमुख कार की आगे वाली सीट पर बैठे हुए थे.
यह भी पढ़ें- EC Action: चुनाव से पहले महाराष्ट्र में हंगामा, कैश स्कैम में विनोद तावड़े का नाम, EC ऐसे करेगी जांच
नजदीकी अस्पताल में कराया गया एडमिट
पत्थरबाजी के बाद अनिल देशमुख के कुर्ते पर खून लग गया. कार की एक खिड़की भी टूट गई. पूर्व मंत्री की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस घटना पर एनसीपी (शरद पवार) नेता प्रवीण कुंटे पाटिल ने राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि हम बीजेपी वालों को जबाव देंगे.
288 सीटों पर कल मतदान
महाराष्ट्र में कल विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. प्रदेश के कुल 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होने जा रहा है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी और चुनावी नतीजों की घोषणा होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति में कौन बाजी मारता है.