'मुझे कोई जानकारी नहीं, उनकी पार्टी किया होगा तय', सुनेत्रा पवार के डिप्टी CM बनाने के सवाल पर बोले शरद पवार

अजित पवार के निधन के बाद से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के नाम लेकर चर्चाएं तेज हैं. बताया जा रहा है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी, लेकिन इसे लेकर शरद पवार ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है.

अजित पवार के निधन के बाद से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के नाम लेकर चर्चाएं तेज हैं. बताया जा रहा है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी, लेकिन इसे लेकर शरद पवार ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
sharad pawar on Sunetra

NCP (SP) प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है. इस बीच अजित पवार के चाचा और एनसीपी (एसपी) प्रुख शरद पवार ने कहा है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनकी पार्टी फैसला करेगी.

Advertisment

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने कहा कि, "मुझे सुनेत्रा के डिप्टी सीएम की शपथ लेने की जानकारी नहीं है, ना मुझसे पूछा गया है, उनकी पार्टी इस बारे में फैसला लेगी. इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी के दोनों गुटों के विलय को लेकर कहा कि एनसीपी मर्जर में मैं सीधे तौर परप शामिल नहीं था. जयंत पाटिल और अजित पवार की बातचीत चार महीने से हो रही थी. अब क्या होगा पता नहीं.

NCP के दोनों गुटों के विलय पर क्या बोले शरद पवार?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों के विलय को लेकर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि, NCP के दोनों गुटों उनके और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही थी, जो सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही थी, लेकिन उसका क्या परिणाम होगा, यह अब संबंधित नेताओं के निर्णय पर निर्भर करेगा. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार ने आगे कहा कि, "दोनों पक्षों के बीच बातचीत बढ़ाने की कोशिश हुई थी और चर्चा सकारात्मक थी. लेकिन अब आगे क्या होगा, यह बातचीत में शामिल रहे नेताओं को तय करना है." उन्होंने कहा कि अजित पवार और जयंत पाटिल इस बातचीत में सक्रिय रूप से शामिल थे, ऐसे में अंतिम निर्णय जयंत पाटिल ही करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि, "अजित पवार एक सक्षम और प्रतिबद्ध नेता थे, जिन्होंने जनता के लिए काम किया. वे लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझते थे. साथ ही हमेशा ये कोशिश करते थे कि लोगों को न्याय मिले." शरद पवार ने कहा कि, बारामती की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही, वहीं अजित पवार ने अपने काम और जिम्मेदारियों को निभाने में कभी कोई कमी नहीं की.

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: भतीजे अजित के निधन पर आई शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Sharad pawar MAHARASHTRA NEWS
Advertisment