पड़ोसियों पर तेजाब फेंकने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कल्याण शहर के आनंद नगर क्षेत्र से एक दंपति को पड़ोसियों पर कथित तौर पर तेजाब से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि कम से कम आधे दर्जन लोग इस घटना में आंशिक रूप से तेजाब से जले हैं.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कल्याण शहर के आनंद नगर क्षेत्र से एक दंपति को पड़ोसियों पर कथित तौर पर तेजाब से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि कम से कम आधे दर्जन लोग इस घटना में आंशिक रूप से तेजाब से जले हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Arrested

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पुलिस ने बृहस्पतिवार को कल्याण शहर के आनंद नगर क्षेत्र से एक दंपति को पड़ोसियों पर कथित तौर पर तेजाब से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि कम से कम आधे दर्जन लोग इस घटना में आंशिक रूप से तेजाब से जले हैं. सहायक पुलिस आयुक्त ए टी पवार ने कहा कि आरोपियों में से एक रेणु मंडल का झगड़ा कुछ दिन पहले अपने पड़ोसियों से हुआ था और इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज हुई थी. बृहस्पतिवार को एक महिला मंडल के घर गई और कथित तौर पर उसे गाली दी थी. इसके बाद फिर से झगड़ा शुरु हो गया. इसके बाद मंडल ने महिला पर कथित तौर पर तेजाब फेंका और उस महिला समेत उसे बचाने आए अन्य लोग भी इस तेजाब हमले में आंशिक रूप से जख्मी हुए. 

Source : Bhasha

Arrest wife Acid husband neighbors
Advertisment