मुंबई पुणे एक्प्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक का ब्रेक फेल, 20 वाहनों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

मुंबई पुणे एक्प्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. यहां पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं. ट्रेलर ट्रक ने 20 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई.

मुंबई पुणे एक्प्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. यहां पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं. ट्रेलर ट्रक ने 20 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
mumbai

मुंबई पुणे एक्प्रेसवे पर बड़ा हादसा (social media)

मुंबई पुणे एक्प्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने 20 वाहनों को टक्कर मार दी. इसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका के पास घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रेक फेल होने के बाद ट्रेलर ट्रक का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. इसने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडील जैसी लग्जरी कारों समेत कम से कम 20 वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ितों को नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान एक म​हिला की इलाज दौरान मौत हो गई.

Advertisment

ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मेडिकल जांच से सामने आया है ​कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था. मामले को दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे के कारण लोनावला-खंडाला घाट सेक्शन से उतरने के कुछ ही देर बाद यातायात ठप हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह एक वाहन से टकरा गया. इसके कारण 18 से 20 वाहन आपस में टकरा गए. यह दुर्घटना भारत के सबसे व्यस्त एक्सप्रेसवे पर हुई. यहां पर हर रोज 1.5 से 2 लाख वाहन गुजरते हैं. सप्ताह के अंत में यहां पर ये संख्या और बढ़ जाती है.

कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

इस दुर्घटना की वजह से पांच किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान गई वाहन फंस गए. यह टक्कर बहुत भीषण थी. कम से कम तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. कई यात्रियों को गंभीर चोटें लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घायलों की सहायता और मलबा हटाने के लिए आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है. यातायात पूरी तरह से ठप है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति को संभालने के लिए लगातार काम कर रही है. 

Accident Truck Accident at Mumbai Express Highway
      
Advertisment