logo-image

महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने के लिए होगी सख्ती, मास्क, जुर्माना सहित...

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं बनी है कि पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए. हालांकि सरकार ने ऐसे कुछ जिलों की पहचान की है जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Updated on: 17 Feb 2021, 09:39 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना संकट पहले की तुलना में कम जरूर हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अभी भी बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब राज्य सरकार ने इससे निपटने की तैयारी तेज कर दी है. पहले तो इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है लेकिन अब राज्य सरकार ने तय किया है कि फिलहाल अभी वो लॉकडाउन नहीं लगायेगी लेकिन महामारी के संक्रमण को रोकने का उपाय जरूर किया जाएगा. महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अभी ऐसी स्थिति नहीं बनी है कि पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए. हालांकि सरकार ने ऐसे कुछ जिलों की पहचान की है जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और इन जिलों में ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है. 

राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरों को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदेश के लोगों को इस बात का फैसला करना है कि वो कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए क्या एक बार फिर से लॉकडाउन का सामना करना चाहते हैं? या कुछ गाइडलाइंस के साथ मुक्त तरीके से रहना चाहते हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मास्क पहनें और भीड़-भाड़ करने से बचें अन्यथा फिर से लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा. सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए एक बैठक की जिसमें कई नियम तय किये गए हैं.

आइए आपको बताते हैं महाराष्ट्र सीएम ने बैठक में क्या नियम तय किए हैं

  • राज्य में जहां भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर टारगेट टेस्टिंग लागू की जाएगी और ऐसी जगहों की टेस्टिंग को भी बढाया जाए. 
  • राज्य में प्रत्येक कोविड पॉजिटिव मामले के कम से कम 20 हाई रिस्क वाले लोगों को ट्रेस किया जाएगा, ताकि पता चल सके कि ये कितना ज्यादा फैल सकता है.
  • राज्य में मास्क न पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
  • राज्य में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
  • राज्य में दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों का ध्यान रखते हुए घर-घर जाकर स्कैनिंग की जाएगी.
  • राज्य में नागरिकों को कोविड एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा.
  • राज्य में जहां भी जरूरत होगी वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे.
  • राज्य में  होटलों, मैरिज हॉल, पार्टी की जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का सही से पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
  • राज्य में  जिन मैरिज हॉलों में कोविड संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जाएगा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
  • राज्य मेें होटल, रेस्त्रां और अन्य खाने-पीने की जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है.
  • राज्य में फील्ड अस्पतालों को आपातकालीन स्थिति होने या मामलों के बढ़ने की स्थिति के लिए खुद को तैयार रखना होगा.
  • राज्य में परीक्षणों की संख्या बढ़ाई जाएगी.