नहीं रहे 10 किलो सोना पहनने वाले Gold Man, 39 साल की उम्र में निधन

गोल्ड मैन (Gold Man)नाम से मशहूर पुणे के बिजनेसमैन सम्राट हीरामन मौजे का निधन हो गया है. मौजे महज 39 साल के थे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
goldman

नहीं रहे GoldMan के नाम से मशहूर पुणे के 'सम्राट मौजे( Photo Credit : फोटो- ट्विटर)

गोल्ड मैन (Gold Man)नाम से मशहूर पुणे के बिजनेसमैन सम्राट हीरामन मौजे का निधन हो गया है. मौजे महज 39 साल के थे. उमका निधन दिला दौरा पड़ेने के चलते हुए. गोल्ड मैन के नाम से मशहूर मौजे रो को सोना पहले का काफी शौक था. वह लगभग 8 से 10 किलो सोना पहनने के लिए मशहूर थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और मां है. लॉकडाउन के चलते काफी कम लोगों के बीच उनका अंतीम संस्कार किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown: औरंगाबाद में ट्रैक पर सोये मजदूरों पर गुजरी ट्रेन, 17 की मौत, बच्चे भी शामिल

हीरामन के इतनी भारी मात्रा में सोना पहनने के चलते ही उन्हें गोल्डमैन नाम दिया गया था और उनकी यही आदत उनको सबसे अलग बनाती थी. इसी शौक के चलते वह देशभर में मशहूर थे. उन्हें सम्राट मौजे भी कहा जाता था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, 17 मई से 30 जून समर वेकेशन की घोषणा

वह पूर्व विधायक रामभाऊ मोझे के भतीजे थे. सम्राट मोजे कई सालों तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता रहे,एमएनएस विधायक रमेश वांजले पुणे में पहले गोल्डमैन के रूप में जाने जाते थे. हालांकि उनकी मौत के बाद सम्राट मोजे ही गोल्डमैन के रूप में मशहूर हुए.

gold man Pune goldman news Samrat Mauze
      
Advertisment