/newsnation/media/media_files/2025/11/26/goddess-kali-idol-decorated-like-mother-mary-in-chembur-mumbai-sparks-controversy-2025-11-26-12-49-41.jpg)
मुंबई की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें काली माता की प्रतिमा को 'मदर मैरी' की तरह सजाया गया है. काली माता को क्रॉस भी पहनाया गया है. माता रानी के पीछे लाल रंग का कपड़ा लगा हुआ. पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने पर मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया. घटना मुंबई के चेंबूर इलाके की है. पुलिस पूछताछ में पुजारी ने बताया आखिर उसने ऐसा क्यों किया?
Reportedly, one old Kali Mata murti in Mumbai Chembur’s Mysore Colony Shamshan Bhoomi was repainted into Mother Mary.
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) November 25, 2025
This isn’t creativity—it’s disrespect.
Faiths can coexist, but replacing one with another crosses every line😡
Ironically, Priest himself is involved in this.… pic.twitter.com/DobxrivmPu
वायरल वीडियो में क्या है
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए मंदिर में पहुंचा. युवक मंदिर में गर्भगृह की ओर जा रहा है लेकिन गर्भगृह के पट बंद है, जिस वजह से वह जाली से काली माता की मूर्ति को दिखाता है, जिसमें उन्हें मदर मैरी जैसी वेशभूषा पहनाई गई थी. काली माता एकदम मदर मैरी जैसी लग रहीं हैं. उन्हें क्रॉस भी पहनाया गया, क्रॉस ईसाई धर्म का पवित्र चिन्ह है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काली माता के शीश पर मुकुट की जगह क्राउन रखा हुआ है. मंदिर में लाल कपड़ा भी दिख रहा है. चर्चा जैसी लाइटिंग की गई है. मूूर्ति के समक्ष धूप-दीप की जगह मोमबत्तियां जल रहीं हैं. काली माता की गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है.
पुजारी ने कहा- काली माता सपने में आईं थीं
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही बवाल मच गया. मंदिर के पुजारी रमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि काली माता मेरे स्वप्न में आईं थीं, स्वप्न ने उन्होंने कहा कि मदर मैरी की तरह मेरा श्रृगांर करो. पुजारी के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा में केस दर्ज किया गया. वर्तमान में वे दो दिन की पुलिस की रिमांड पर है.
Reportedly, one old Kali Mata murti in Mumbai Chembur’s Mysore Colony Shamshan Bhoomi was repainted into Mother Mary.
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) November 25, 2025
This isn’t creativity—it’s disrespect.
Faiths can coexist, but replacing one with another crosses every line😡
Ironically, Priest himself is involved in this.… pic.twitter.com/DobxrivmPu
नोटः न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us