Mumbai: ईसा मसीह की मां की तरह काली माता को सजाया, मदर मैरी जैसे पहनाए कपड़े, जानें पुजारी ने ऐसा क्यों किया?

मुंबई के चेंबूर से एक वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में काली माता की एक मूर्ति दिखाई दे रही है, जिसे ईसाई धर्म की मदर मैरी की तरह सजाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई के चेंबूर से एक वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में काली माता की एक मूर्ति दिखाई दे रही है, जिसे ईसाई धर्म की मदर मैरी की तरह सजाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Goddess Kali Idol Decorated like Mother Mary in Chembur Mumbai Sparks Controversy

मुंबई की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें काली माता की प्रतिमा को 'मदर मैरी' की तरह सजाया गया है. काली माता को क्रॉस भी पहनाया गया है. माता रानी के पीछे लाल रंग का कपड़ा लगा हुआ. पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने पर मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया. घटना मुंबई के चेंबूर इलाके की है. पुलिस पूछताछ में पुजारी ने बताया आखिर उसने ऐसा क्यों किया? 

Advertisment

वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति वीडियो बनाते हुए मंदिर में पहुंचा. युवक मंदिर में गर्भगृह की ओर जा रहा है लेकिन गर्भगृह के पट बंद है, जिस वजह से वह जाली से काली माता की मूर्ति को दिखाता है, जिसमें उन्हें मदर मैरी जैसी वेशभूषा पहनाई गई थी. काली माता एकदम मदर मैरी जैसी लग रहीं हैं. उन्हें क्रॉस भी पहनाया गया, क्रॉस ईसाई धर्म का पवित्र चिन्ह है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काली माता के शीश पर मुकुट की जगह क्राउन रखा हुआ है. मंदिर में लाल कपड़ा भी दिख रहा है. चर्चा जैसी लाइटिंग की गई है. मूूर्ति के समक्ष धूप-दीप की जगह मोमबत्तियां जल रहीं हैं. काली माता की गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है.   

पुजारी ने कहा- काली माता सपने में आईं थीं

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही बवाल मच गया. मंदिर के पुजारी रमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि काली माता मेरे स्वप्न में आईं थीं, स्वप्न ने उन्होंने कहा कि मदर मैरी की तरह मेरा श्रृगांर करो. पुजारी के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा में केस दर्ज किया गया. वर्तमान में वे दो दिन की पुलिस की रिमांड पर है. 

नोटः न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

mumbai
Advertisment