/newsnation/media/media_files/2025/07/31/police-file-2025-07-31-09-29-41.png)
File Photo: (AI)
Nanded Murder: नांदेड़ ऑनर किलिंग केस में अब नया मोड़ सामने आया है. प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या के लिए पुुलिस को भी जिम्मेदार माना है. प्रेमिका ने कहा कि मेरे प्रेमी की हत्या में पुलिस भी शामिल थी. प्रेमिका ने कहा कि हत्या से एक दिन पहले उसका छोटा भाई उसे पुुलिस थाने लेकर गया था. उस पर सक्षम के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाने का दबाव डाला जा रहा था. पुलिस भी इस खेल में शामिल हो गई है.
पुलिस वालों पर लगाए ये आरोप
लड़की ने कहा कि पुुलिस वालों ने मेरे भाई से कहा कि जिसका मामला है, उसे मारकर आ फिर यहां आना. इसके बाद भाई ने कहा कि ठीक है, आज शाम तक मारकर आऊंगा. अगले दिन सक्षम की लाश मिली. इसकी जानकारी परिवार ने भी लड़की को नहीं दी. प्रेमिका ने बताया कि सुबह जब अखबार पढ़ा तो मर्डर की जानकारी मिली. लड़की ने कहा कि ये हत्या अचानक नहीं हुई है बल्कि प्लानिंग के तहत साजिश रची गई थी. साजिश में उसका भाई, पिता और कुछ पुुलिसकर्मी भी शामिल थे.
हम हिंदू है, वह जय भीम वाला
बता दें, लड़की ने इससे पहले कहा था कि सक्षम के साथ वह करीब तीन साल से रिश्ते में थी. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. जैसे ही ये बात उसके परिवार को पता चली, उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. वजह थी जाति. लड़की ने कहा कि मम्मी पापा ने कहा कि वह जय भीम वाला है और हम हिंदू है, इसलिए शादी नहीं हो सकती है.
सक्षम पर प्रेमिका के परिवार ने धर्म बदलने का दबाव बनाया. लड़की ने बताया कि उसे अगर शादी करनी है तो उसे हिंदू धर्म अपनाना पड़ेगा. सक्षम धर्म बदलने को भी तैयार था, लेकिन घर वाले नहीं मानें. मौत की स्क्रिप्ट यहीं से लिखना शुरू हो गई थी. लड़की के आरोप गंभीर हैं. मेरे घरवालों को सिर्फ एक मौका चाहिए था कि वह उसे कब मार सके.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us