/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/16/ganesh-chaturthi-special-train-63.jpg)
Ganesh Chaturthi Special Train In Maharashtra( Photo Credit : Twitter )
Ganesh Chaturthi 2023: विघ्नो के हर्ता यानी विघ्न हरने वाले बप्पा श्री गणेश का त्योहार नजदीक है. 10 दिन चलने वाले इस गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी से होती है. बप्पा के इस महात्योहार के देशभर में धूम धाम से मनाया जाता है. लेकिन महाराष्ट्र में इसकी रौनक कुछ अलग ही होती है. यहां पर ना सिर्फ बड़े-बड़े गणेश पंडाल लगते हैं बल्कि अपने ही अंदाज में लोग इस त्योहार भी मनाते हैं. सरकार भी इस त्योहार पर जनता के लिए घोषणाएं करती है. इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, देवेंद्र फड़नवीस ने गणपति स्पेशल ट्रेन, "नमो एक्सप्रेस" को हरी झंडी दिखाई. आइए जानते हैं इससे जुड़ी बड़ी अपडेट्स.
कहां चलेगी गणेश स्पेशल ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के मौके पर शुरू की गई गणपति स्पेशल ट्रेन का संचालन मुंबई के दादर स्टेशन और सावंतवाड़ी स्टेशन के बीच किया जाएगा. वहीं कोंकण क्षेत्र में गणपति उत्सव के दौरान उत्सव की भीड़ को कम करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है.
|| गणपती बाप्पा मोरया ||
🕥10.40 pm | 15-9-2023 📍 Mumbai | रा. १०.४० वा. | १५-९-२०२३ 📍 मुंबई
🔸 Flagging off 'Namo Express' from Dadar to Sawantwadi (Konkan Ganpati Special Train)
🔸 दादर ते सावंतवाडी नमो एक्सप्रेसचा (कोकण गणपती स्पेशल ट्रेन) प्रस्थान कार्यक्रम@MPLodha… pic.twitter.com/5TSv0DufG6— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 15, 2023
यह भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi 2023: इस बार गणेश चतुर्थी पर इन 5 प्रसिद्ध मंदिरों में आप भी जरूर पहुंचें, सभी मुरादें होंगी पूरी!
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
गणेश स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी ने आने वाले त्योहार को ध्यान में रखते हुए 6 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राज्य सरकार ने गणेश चतुर्थी समारोह के लिए कोंकण क्षेत्र का दौरा करने वाले भक्तों के लिए 338 बसें चलाने का भी फैसला लिया है.
फड़णवीस ने कहा, इन बसों को चलाने का मकसद यात्रियों को उनके निर्धारित स्थान तक पहुंचने में कोई किसी भी तरह की दिक्कत से दूर रखना है. गणेश चतुर्थी समारोह के लिए राज्य सरकार की व्यवस्था के अलावा मध्य रेलवे ने भी भीड़ को कम करने के लिए उसी मार्ग पर 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं.
HIGHLIGHTS
- गणेश चतुर्थी से पहले महाराष्ट्र के लोगों को बड़ा तोहफा
- डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुरू की स्पेशल ट्रेन
- कोंकण जाने वाले लोगों के लिए 338 बसें चलाने का भी फैसला
Source : News Nation Bureau