New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/19/77-814440215-fireinbhiwandi_6.jpg)
महाराष्ट्र के भिवंडी में एक प्लास्टिक फैक्ट्ररी में रविवार को भयानक आग लग गई। इस आग में चार लोगो की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। ये घटना देदिया प्लास्टिक फैक्ट्ररी में हुई। घायलों को आईरोली बर्न अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
Advertisment
Maharashtra: Fire that broke out at a plastic factory in Bhiwandi is now under control. 4 dead, 2 injured
— ANI (@ANI_news) February 19, 2017
अग्निमशमन अधिकारियों ने बताया,' रविवार दोपहर को फैक्ट्ररी में आग लग गई, जिसके बाद भिवड़ी, क्लयान और थाणे की फायर टीम को भेजा गया है। आग अभी नियत्रंण में है हालांकि बुझाने का काम चल रहा है।
पिछले तीन दिनो में, भिवंडी में यह दूसरी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को पावर लूम यूनिट में आग लग जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।