/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/death-71.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
महाराष्ट्र के मुंबई-अहदाबाद हाईवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 लोग की मौत हो गई. वहीं 24 लोग घायल हो गए हैं. बस में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस पलट गई. हादसे में 1 लोग का अपनी जान गंवानी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
Maharashtra: Four dead & around 24 injured after a bus & a truck collided on the Mumbai-Ahmedabad highway near Manor. Injured persons have been shifted to a hospital.
— ANI (@ANI) January 14, 2020
वहीं दूसरी तरफ पंजाब में छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही एक निजी विश्वविद्यालय की बस मंगलवार को घने कोहरे के कारण यहां खड़े एक ट्रक से जा टकरा गई. इस हादसे में दस लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में बस चालक, एक महिला प्राध्यापक और आठ छात्र घायल हो गए. तीन छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि बाकी घायलों का यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग स्थित विश्वविद्यालय जा रही थी. पुलिस ने बताया कि बस में सवार युवा विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र हैं. सभी की आयु 19 से 21 के बीच है. उन्होंने बताया कि घने कोहरे की वजह से बस चालक खड़े हुए ट्रक को नहीं देख पाया.
Source : News Nation Bureau