/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/25/kirit-somaiya-80.jpg)
Kirit Somaiya( Photo Credit : ani)
भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना (Shiv sena) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ चार अन्य शख्स को भी पकड़ा गया गया है. उन पर शिवसैनिकों को उकसाने का आरोप लगा है. इससे पहले आज दिन में खुद पर हुए हमले को लेकर सौमैया ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से खास मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान सोमैया ने कहा- गृह सचिव ने हमारे मुद्दे पर चिंता जताई है. ऐसे ही कई शिकायतें पहले भी यहां आई हैं. अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में महाराष्ट्र में एक जांच टीम भेजी जा सकती है.
Former Mumbai Mayor Vishwanath Mahadeshwar arrested by Mumbai Police in connection with an attack on BJP leader Kirit Somaiya: Mumbai Police
— ANI (@ANI) April 25, 2022
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से कहा, महाराष्ट्र में खुलेआम हिटलरशाही चल रही है. राणा दंपति की गिरफ्तारी गैरकानूनी है. गिरफ्तारी के बाद नवनीत राणा को पीने के लिए पानी भी नहीं दिया गया. इसकी शिकायत उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक पत्र के जारिए दी है. उनके साथ गलत बर्ताव हो रहा है. उनके साथ जेल में भी अच्छा व्यवहार नहीं हुआ. इस बीच लाउडस्पीकर पर नियम बनाने को लेकर मुंबई में 28 दलों की एक बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनसे चीफ राज ठाकरे शामिल नहीं हुए हैं.
HIGHLIGHTS
- अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में महाराष्ट्र में एक जांच टीम भेजी जा सकती है: सोमैया
- पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से कहा, महाराष्ट्र में खुलेआम हिटलरशाही चल रही है