महाराष्ट्र में पूर्व विधायक निर्मला गावित को कार ने रौंदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र की राजनीति से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शिवसेना (शिंदे गुट) की पूर्व विधायक निर्मला गावित एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गईं.

महाराष्ट्र की राजनीति से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शिवसेना (शिंदे गुट) की पूर्व विधायक निर्मला गावित एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गईं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nirmala Gavit

महाराष्ट्र की राजनीति से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शिवसेना (शिंदे गुट) की पूर्व विधायक निर्मला गावित एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. यह घटना तब हुई जब वह अपने छोटे पोते के साथ घर के बाहर टहल रही थीं. पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और बिना रुके मौके से फरार हो गई. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह ICU में उपचाराधीन हैं.

Advertisment

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

हादसे की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कार सीधे उन पर चढ़ती हुई निकल जाती है. टक्कर के बाद निर्मला गावित दर्द से चीखती रहीं, लेकिन आरोपी ने न पीछे मुड़कर देखा और न ही कार रोकी.

पहली नजर में फुटेज देखकर ऐसा लगता है जैसे यह कोई साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हमला हो सकता है. हालांकि, यह केवल प्रारंभिक अनुमान है। पुलिस ने इस आशंका को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारी

नासिक के अंबड पुलिस थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही यह स्पष्ट होगा कि घटना महज लापरवाही का नतीजा थी या फिर किसी ने इसे जानबूझकर अंजाम दिया.

राजनीति में प्रभावशाली पहचान

निर्मला गावित इगतपुरी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री माणिकराव गावित की बेटी हैं और लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ी रहीं. वर्ष 2019 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) का रुख किया था. बाद में 28 मई 2025 को उन्होंने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया. उस समय उनके साथ करीब 1 लाख महिला कार्यकर्ता भी शिंदे गुट में आई थीं. इस वजह से उनकी राजनीतिक भूमिका और प्रभाव अब भी काफी मजबूत माना जाता है.

गंभीर सवाल खड़े करती वारदात

इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—

1. क्या यह महज रफ्तार का मामला था, या किसी साजिश की कड़ी?

2. क्या पूर्व विधायक को जानबूझकर निशाना बनाया गया?

इन सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएंगे, लेकिन फिलहाल पूरा इलाका इस घटना से दहला हुआ है और लोग निर्मला गावित के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

maharashtra
Advertisment