/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/05/83-train.jpg)
ट्रेन के 26 साल पूरे होने पर महिलाओं को बांटे गए फूल (ANI)
चर्चगेट से बोरिवली स्टेशन के बीच शुरू हुई विश्व की पहली 'महिला विशेष' ट्रेन ने शनिवार को 26 साल का सफर पूरा कर लिया है। पश्चिम रेलवे ने 5 मई 1992 को इस ट्रेन की शुरुआत की थी।
इन दो स्टेशनों के बीच चलने वाली यह ट्रेन सिर्फ महिलाओं के लिए है। यह सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक चलती है।
First ‘ladies special’ train in the world, started between Churchgate and Borivali stations on the Western Railway (WR), completed 26 years today. To mark the occasion, Ticket Checkers greeted commuters with roses and provided them with feedback forms: Western Railways #Mumbaipic.twitter.com/KscWNU3aNv
— ANI (@ANI) May 5, 2018
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस ट्रेन से रोजाना लाखों महिलाएं सफर करती हैं। सबसे बिजी उपनगरीय लाइनों में से एक पर 26 सालों तक सफलतापूर्वक चलना सभी महिला यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
ये भी पढ़ें: मिजोरम में पहला मेडिकल कॉलेज अगस्त में खुलेगा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us