एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में Covid-19 ने दी दस्तक, मुबंई के धारावी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मुंबई स्थित झुग्गी धारावी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है.

मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मुंबई स्थित झुग्गी धारावी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sanitization in mumbai

मुबंई के धारावी में मिला पहला पॉजिटिव केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मुंबई स्थित झुग्गी धारावी में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजीटिव मरीज ने दम तोड़ दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःसुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस दीपक वर्मा ने पीएम केयर फंड में दान किए 51 लाख रुपये, मोदी को लिखा भावुक पत्र

धारावी के शाहू नगर में मिले मरीज की उम्र 56 साल है. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की एक टीम मौके पर है. उनके परिवार के आठ से 10 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है. जहां पर मरीज रहता है उस इमारत को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बता दें कि मुंबई में धारावी 15 लाख लोगों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जो 613 हेक्टेयर में फैला हुआ है. धारावी में लाखों की संख्या में मजदूर और छोटे कारोबारी रहते हैं.

कॉन्स्टेबल भी कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 18 नए केस सामने आए हैं. मुंबई के सीएसटी रेलवे पुलिस स्टेशन का कांस्टेबल भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है. इसके बाद इस कांस्टेबल को 30 मार्च को कल्याण के रुकमणी बाई हॉस्पिटल से कस्तूरबा में भर्ती कराया गया था, जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ था. अब उसमें कोरोना पॉजिटिव आया है. सबसे अहम बात यह है कि 15 से 27 मार्च तक उसके संपर्क में थाने के 32 पुलिसवाले आए थे.

यह भी पढ़ेंःतबलीगी जमात का नेटवर्क कैसे काम करता है ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे

रेलवे पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कुल 11 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. बाकी लोगों से भी शीघ्र संपर्क कर उन्हें क्वारनटीन कर दिया जाएगा. साथ ही कांस्टेबल जिन आम लोगों के साथ संपर्क में आया था, उनकी भी शिनाख्त की जा रही है. बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. अब तक यहां 335 कंफर्म मामले सामने आए हैं, जबकि अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

maharashtra covid-19 coronavirus mumbai Dharav
      
Advertisment