/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/09/fire-in-nagpur-74.jpg)
नागपुर के कोविड अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत( Photo Credit : ANI)
Corona Virus : देश में एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है. इस बीच कोविड-19 की मार झेल रहे नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार देर रात आग लग गई, जिससे अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई. आग सुलझने से 4 मरीजों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस पर दूसरे अस्पताल में मरीजों को शिफ्ट कराया गया. आग लगने से लोग डरे हुए हैं.
नागपुर के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई है. इस घटना के बाद अस्पताल में उपचार कर रहे मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इस हादसे में 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया है. इसके साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
Maharashtra: A fire broke out at a COVID hospital in Nagpur
"Around 27 patients at the hospital were shifted to other hospitals. We can't comment on their health condition now. Hospital has been evacuated," says police pic.twitter.com/YfGd9p4Xjh
— ANI (@ANI) April 9, 2021
हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है. बताया जा रहा है कि एसी से आग निकलती दिख रही है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि अस्पताल में लगभग 27 रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया. हम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. अस्पताल को खाली कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 93 लाख वैक्सीन की खुराक दी गई
कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र में तेजी से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। एक तरफ केंद्र के साथ वैक्सीन की जंग और दूसरी ओर वैक्सीन का स्टॉक लगभग समाप्त- ऐसी स्थिति के बावजूद महाराष्ट्र टीकाकरण अभियान में सबसे आगे है. 9 अप्रैलको जारी किये गये नये आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक 93,38,531 वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें 84,35,010 पहली खुराक और 9,03,521 दूसरी खुराक लगी है.
इसके बाद राजस्थान में 88,07,351 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 77,72,197 पहली खुराक और 10,35,194 दूसरी खुराक शामिल है. राजस्थान के बाद गुजरात में 84,75,305 खुराक लग चुकी है, जिसमें 75,01,404 पहली खुराक और 9,73,901 दूसरी खुराक शामिल है.
Source : News Nation Bureau