/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/14/fireatmumbai-20.jpeg)
मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक में लगी आग
मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक में शनिवार को आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. लोगों को वहां से दूर हटा दिया गया है. किसी को आसपास जाने नहीं दिया जा रहा है.
Maharashtra: Fire breaks out on the skywalk of Cotton Green railway station in Mumbai; two fire tenders are at spot. pic.twitter.com/SWOiFSrfcN
— ANI (@ANI) September 14, 2019
इससे पहले 6 सितंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़-कोचवल्ली एक्सप्रेस (केरल एक्सप्रेस) के पावर केबिन में आग लग गई थी. आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत अग्निशमन दल को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाने के फौरी इंतजाम किए गए.
यह भी पढ़ें : 9 साल के 'डच' की मौत पर जानें क्यों भारतीय सेना ने मनाया शोक?
इसी साल 13 जून को मध्य प्रदेश के बैतूल में राजधानी एक्प्रेस में आग लग गई थी. आनन-फानन में ट्रेन रोकने के बाद यात्री उतर गए थे. ट्रेन की जल रही बोगी को अलग किया गया, लेकिन पीछे से आ रही केरला एक्सप्रेस काटी हुई बोगियों से भिड़ गई और उसमें भी आग लग गई. हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो