'मुक्कामार' बाबा पर हुई FIR, वायरल हुआ था इलाज के नाम पर बेरहमी से पिटाई करने का Video, हैरान करता है मामला!

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक बाबा नशा छुड़ाने के नाम पर लोगों को बेरहमी से पीटता है. नशा छुड़ाने के लिए ये बाबा बाल पकड़कर भक्त को खींचता है. उस पर मुक्के की बरसात करता है. वीडियो वायरल होने के बाद अब इस बाबा को ऐसा करना भारी पड़ गया है.

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक बाबा नशा छुड़ाने के नाम पर लोगों को बेरहमी से पीटता है. नशा छुड़ाने के लिए ये बाबा बाल पकड़कर भक्त को खींचता है. उस पर मुक्के की बरसात करता है. वीडियो वायरल होने के बाद अब इस बाबा को ऐसा करना भारी पड़ गया है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Baba

बाबा पर दर्ज हुई एफआईआर( Photo Credit : News Nation)

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक बाबा नशा छुड़ाने के नाम पर लोगों को बेरहमी से पीटता है. नशा छुड़ाने के लिए ये बाबा बाल पकड़कर भक्त को खींचता है. उस पर मुक्के की बरसात करता है. वीडियो वायरल होने के बाद अब इस बाबा को ऐसा करना भारी पड़ गया है. पुलिस ने बाबा पर एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बाबा का नाम महंत शिवगिरी है. वह बुलढाणा के घाटनांद्रा गांव में धारेश्वर महादेव ट्रस्ट का एक नशा मुक्ति केंद्र चलाता है. जब एक शख्स नशे के लत छुड़वाने के लिए उसके केंद्र में आया तो बाबा ने उसकी बेहरमी से पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो गया. 

Advertisment

'शख्स को उसके परिवारवालों ने ही भेजा'

बाबा ने जिस शख्स की पिटाई की उसको लेकर दावा गया कि उसे उसके परिवार वालों ने ही नशा मुक्ति केंद्र भेजा था. बाबा महंत शिवगिरी ने कहा, 'वो बहुत ज्यादा दारू पीता था, उसके परिवार वालों ने ही उसे यहां भेजा था ताकि उसे सही रास्ते पर लाया जा सके.'

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बाबा के सामने बैठा है. उसके अगल-बगल भी कई लोग बैठे हैं. अचानक बाबा कुछ बोलते हैं और फिर युवक के बालों को पकड कर उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. बाबा पहले मुक्कों और फिर थप्पड़ों से उस शख्स की पिटाई करते हैं.

यहां देखें- बाबा का वायरल वीडियो

'गाली-गलौज कर रहा था शख्स'

इस दौरान एक शख्स बाबा ने युवक को छोड़ देने की भी गुजारिश करता है लेकिन बाबा नहीं मानते हैं. हालांकि बाबा के पास खड़ा शख्स पिटाई खाने वाले युवक को महंत शिवगिरी के सामने से हटा देता है, लेकिन फिर जैसे ही युवक बाबा का पैर छूने पहुंचता है फिर से उसकी पिटाई शुरू हो जाती है. बाबा शिवगिरी नशा छुड़ाने का शर्तिया इलाज करते हैं लेकिन क्या ये इलाज पीट-पीट कर किया जाता है. इस पर बाबा ने कहा कि जिस शख्स की पिटाई की गई वो काफी नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था. 

वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाबा के वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई बाबा को कुटाई वाले बाबा बता रहा है, तो कई बाबा के इलाज के तरीके पर सवाल उठा रहा है. एक यूजर ने लिखा - पहली बार बाबा अपना असली काम करते हुए. समाज में इस तरह ही सुधार आ सकता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अन्धविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए, साइंटिफिक टेम्परामेंट का विकास होना चाहिए. लेकिन ये तरीका कारगर है. शर्तिया नशा छूटेगा. बंदा शराब छोड़ो, पानी भी पीना छोड़ देगा. सिर्फ हल्दी-दूध पिएगा. एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि नशा क्या भूत भी भाग जाएगा इससे.

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS Viral Video maharashtra
      
Advertisment