मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक महिला बाइकर की मौत हो गई है। मृतका का नाम जागृति होगले है। दरअसल हादसा तब हुआ जब वह 2 अन्य बाइकर साथियों के साथ जौहर जा रही थी। रास्ते में हाइवे पर ही मौजूद एक गड्ढे के कारण बाइक से गिर गईं।
इससे पहले कि जागृति खुजद को संभाल पाती तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जागृति 'बाइकरनी मोटरसाइकल क्लब' के साथ जुड़ी थी।
67 प्रतिशत किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी नहीं
जागृति का एक 9 साल का बच्चा भी है जिसका नाम हर्षित है। जागृति की मौत से कई मुंबई के बाइकर्स सदमे में है। श्रद्धांजली के वक्त पंहुचे कई बाइकर्स ने मुंबई में खराब सड़कों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
'गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को राजनीतिक रंग न दे विपक्ष'
Source : News Nation Bureau