शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार को चेताया, कहा- जुलाई तक माफ हो किसानों की कर्ज़, नहीं तो उठाएंगे ठोस क़दम

किसानों की कर्ज़ माफी पर अगले महीने तक फैसला नहीं किया गया तो उनकी पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ कोई ठोस क़दम उठा सकती है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार को चेताया, कहा- जुलाई तक माफ हो किसानों की कर्ज़, नहीं तो उठाएंगे ठोस क़दम

शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार को चेताया

किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियों के बाद अब सहयोगी पार्टी भी बीजेपी के ख़िलाफ़ खड़ी दिखाई दे रही है।

Advertisment

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित किसानों की कर्ज़ माफी पर अगले महीने तक फैसला नहीं किया गया तो उनकी पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ कोई ठोस क़दम उठा सकती है।

ठाकरे ने कर्ज़ माफी को किसानों की जीत बतलाते हुए कहा है कि हमारा रुख़ बेहद स्पष्ट है। हम चाहते हैं कि किसानों को पूर्णत: कर्ज़ मुक्ति मिले।

मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, 'मैं कर्ज़ माफी के बजाय इसे कर्ज़ मुक्ति कहुंगा। क्योंकि किसानों ने कोई ग़ुनाह नहीं किया है। बल्कि एक बड़े बदलाव की शुरुआत की है।'

उन्होंने कहा, 'हमने हरित क्रांति के बारे में सुना था। लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने साबित कर दिया है कि जो हरित क्रांति ला सकते हैं वो क्रांति की वजह भी हो सकते हैं।'

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों को तुरंत 10,000 रुपये की देगी मदद

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को बधाई देते हुए कहा, 'निश्चित रुप से सरकार का ये क़दम काफी सराहनीय है। लेकिन इसको जल्द अमल में लाना की ज़रूरत है। सरकार ने कर्ज़ मुक्ति का ऐलान कर दिया है। अब किसानों को इसे अमल में लाने का इंतज़ार है। हमारी पार्टी जुलाई महीने तक इसे अमल में लाने के लिए इंतज़ार करेगी। वर्ना हम कोई ठोस क़दम उठाएंगे।'

बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र के किसानों और राज्य सरकार के बीच चली बैठक के बाद सरकार ने सभी किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला किया था। बैठक में तय किया गया है कि कर्ज़ माफ़ी के लिए सरकार और किसानों की कमेटी बनेगी और किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। 

किसान आंदोलन के आगे झुकी फड़नवीस सरकार, छोटे और मझोले किसानों की कर्ज माफी का ऐलान

HIGHLIGHTS

  • किसान आंदोलन को लेकर सहयोगी पार्टी भी बीजेपी के ख़िलाफ़ खड़ी दिखाई दे रही है
  • किसानों की कर्ज़ माफी पर अगले महीने तक फैसला नहीं किया गया तो उनकी पार्टी सरकार के ख़िलाफ़ कोई ठोस क़दम उठा सकती है 

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena maharashtra loan waiver Uddhav Thackeray
      
Advertisment