बैलगाड़ी पर किसान पानी में डूबने से बाल-बाल बचा, रास्ते में पानी का स्तर ऐसे बढ़ा, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की आर्णी तहसील के उमरी कपेश्वर में शनिवार को खेत से घर आते वक्त हुआ हादसा, बाल-बाल बचा किसान 

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की आर्णी तहसील के उमरी कपेश्वर में शनिवार को खेत से घर आते वक्त हुआ हादसा, बाल-बाल बचा किसान 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bullock cart

bullock cart

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की आर्णी तहसील के उमरी कपेश्वर में शनिवार शाम को खेत से घर आते समय वक्त एक​ किसान अपनी बैलगाड़ी और बैलों के साथ बाढ़ के पानी में से बह गया. गनीमत रही कि किसान किनारे पहुंच गया. वहीं बैल भी तैर कर किनारे पहुंच गए. किसान अपनी बैलगाड़ी के साथ पानी से बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहा था कि तभी पानी का स्तर बढ़ गया है और बैलगाड़ी पानी में डूबने लगी.

Advertisment

वहीं बैल भी पानी में डूब रहे थे. मगर किसान तब भी अपने बैलों को हाकता रहा ताकि किसी तरह से पानी से बाहर निकल सके. 

किसान का नाम दत्तात्रेय समगीर है. शनिवार को दोपहर से आर्णी तहसील में कई जगहों पर भारी बारिश हुई. इस दिन शाम करीब 6 बजे खेत मजदूर दत्तात्रेय पांडुरंग समगीर ​​खेत से घर से जाने की तैयारी कर रहा था.

मगर खेल में आई बाढ़ में बैलगाड़ी बह गई. सौभाग्य से  खेतिहर मजदूर बाढ़ के पानी में डूबने से बच गया. बैलों की जोड़ी पानी में डूबने से बच गई. 

maharashtra floods maharashtra flood
Advertisment