logo-image

Fake TRP: रिपब्लिक टीवी के दो वरिष्ठ संपादक पुलिस के समक्ष पेश हुए, जानें चैनल ने क्या कहा

रिपब्लिक टीवी के कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी और वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर फर्जी टीआरपी मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए.

Updated on: 14 Oct 2020, 06:09 PM

मुंबई:

रिपब्लिक टीवी के कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी और वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर फर्जी टीआरपी मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि नारायणस्वामी दोपहर 12 बजे अपराध खुफिया इकाई के दफ्तर पहुंचे जबकि कपूर करीब चार बजे वहां पहुंचे. वह दिल्ली में रहते हैं.

रिपब्लिक टीवी ने 10 अक्टूबर को एक दस्तावेज का प्रसारण किया था जो कथित रुप से हंसा रिसर्च ग्रुप से संबंधित था. नारायणस्वामी और कपूर को मंगलवार को जारी समन में कहा गया है कि यह मानने के वाजिब आधार हैं कि वह दस्तावेज से जुड़े कुछ तथ्यों और परिस्थितियों से वाफिक हैं. इसलिए उनका बयान दर्ज करना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें:भारत ही नहीं विदेशों में भी है वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के प्रति दीवानगी, पंकज त्रिपाठी ने सुनाया किस्सा

टीवी ने एक ट्वीट में कहा, " वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर समन किए जाने के बाद अपराध शाखा पहुंच गए हैं. रिपब्लिक नेटवर्क सूत्रों का खुलासा करके झुकेगा नहीं. "

एक अन्य ट्वीट में समाचार चैनल ने कहा, " रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क हमारे कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी और वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर के साथ खड़ा है. रिपब्लिक, मीडिया के रिपोर्ट करने के अधिकार और अपने सूत्रों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से खड़ा है."

और पढ़ें: महाराष्ट्रः Unlock-5 में भी बंद रहेंगे मंदिर के कपाट, मेट्रो-लाइब्रेरी से पाबंदी हटी

अपराध शाखा इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. कथित फर्जी टीआरपी घोटाला तब प्रकाश में आया जब रेटिंग्स एजेंसी '' ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल '' (बीएआरसी) ने '' हंसा रिसर्च ग्रुप '' के जरिए एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि कुछ टीवी चैनल टीआरपी की संख्या में हेरफेर कर रहे हैं.