विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, संभाजीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

छत्रपति संभाजी नगर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था. यह कॉल सेंटर चिखलथाना एमआईडीसी स्थित आईटी पार्क में पिछले एक साल से संचालित हो रहा था.

छत्रपति संभाजी नगर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था. यह कॉल सेंटर चिखलथाना एमआईडीसी स्थित आईटी पार्क में पिछले एक साल से संचालित हो रहा था.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
maharashtra crime

छत्रपति संभाजी नगर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था. यह कॉल सेंटर चिखलथाना एमआईडीसी स्थित आईटी पार्क में पिछले एक साल से संचालित हो रहा था. पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां से रात के समय कॉल किए जा रहे हैं और विदेशी नागरिकों को अमेजन गिफ्ट वाउचर और टैक्स न चुकाने पर कानूनी कार्रवाई के डर का झांसा देकर ठगा जा रहा है. डीसीपी ज़ोन-2 प्रशांत स्वामी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 116 आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें युवक और युवतियाँ दोनों शामिल हैं.

Advertisment

रात में चलने वाला हाई-टेक ठगी का नेटवर्क

जांच में खुलासा हुआ है कि यह कॉल सेंटर शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक संचालित होता था. कॉल सेंटर के भीतर से काम करने वालों को विदेशी लहजे में बात करने की ट्रेनिंग दी गई थी ताकि सामने वाले को भरोसा हो सके. यह पूरा नेटवर्क मेघालय, नागालैंड और सिक्किम के युवाओं द्वारा चलाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि अंदर से कॉल सेंटर को पर्दों से ढक रखा गया था ताकि बाहर से गतिविधियाँ दिखाई न दें. आधी रात को हाई-प्रोफाइल गाड़ियों से कर्मचारी अंदर आते थे और सुबह होने से पहले निकल जाते थे। मौके से कंप्यूटर, सर्वर, इंटरनेशनल डायलिंग सिस्टम और डेटा स्क्रिप्ट्स बरामद किए गए हैं.

आरोपी कैसे करते थे ठगी, पुलिस ने किया खुलासा

इस काम के लिए आरोपियों को 25,000 तक सैलरी दी जाती थी. वे विदेशी नागरिकों को कॉल कर यह बताते थे कि उनके अमेज़न अकाउंट में कुछ संदिग्ध लेन-देन हुआ है और उसे बंद करने के लिए उन्हें एक लिंक पर क्लिक करना होगा. इस लिंक से उनके बैंक डिटेल्स और कार्ड जानकारी हैक कर ली जाती थी. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस कॉल सेंटर को एक स्थानीय व्यक्ति ने किराए पर दिया था, जिसने पहले इसे अपने बच्चों की कंपनी के लिए लिया था. लेकिन बच्चों के विदेश जाने के बाद उसने यह जगह नॉर्थ ईस्ट के युवाओं को किराए पर दे दी. फिलहाल सभी 116 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस डाटा रिकवरी और बैंक ट्रांज़ैक्शन की जांच में जुटी है.

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Crime News Maharashtra Crime Hindi News
Advertisment