/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/17/electricity-2-36.jpg)
मुंबई में ग्रिड फेल, कोलाबा-बांद्रा-ठाणे समेत कई इलाकों में बत्ती गुल( Photo Credit : फाइल फोटो)
मुंबई महानगरीय क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. इससे मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गई है. इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रिड फेल होने से मुंबई के अधिकतर इलाकों में सोमवार सुबह से बिजली गुल है. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हो गई है. लाखों यात्री सुबह से फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है. यहां तक कि ठाणे और नवी मुंबई तक में इसका असर देखा जा रहा है. यहां भी कई इलाकों में बिजली नहीं आ रही है.
At 10.10 am there were simultaneous substation tripping in MSETCL's Kalwa, Kharghar causing a huge dip in frequency in Mumbai transmission system which led to tripping of power supply. Restoration work in progress to bring supply from the 3 Hydro units & Trombay units: Tata Power pic.twitter.com/kEat3e7I04
— ANI (@ANI) October 12, 2020
सोशल मीडिया पर पावर कट को लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं. शहर में कब तक बिजली आएगी, इसके बारे में अभी कुछ निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता. बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ ऐंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा है, टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति बाधित होने से शहर को बिजली नहीं मिल पा रही है. असुविधा के लिए खेद है.
The electric supply is inttruptted due to TATAs incoming electric supply faiure.
Inconveniences is regretted.— BEST Electricity (@myBESTElectric) October 12, 2020
ग्रिड फेल होने बाद बिजली आउटेज के कारण मुंबई की ट्रेन सेवाएं रुक गई है.
Maharashtra: Mumbai suburban train services disrupted due to power outage after grid failure; visuals from Chhatrapati Shivaji Terminus.
A commuter says, "We are stuck here since 10:00 am". pic.twitter.com/K2V1M7DxCY
— ANI (@ANI) October 12, 2020
Source : News Nation Bureau