New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/26/2MCwjDu1xAYzU8Tf9ioR.jpg)
11 बजे एकनाथ शिंदे का CM पद से इस्तीफा
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
11 बजे एकनाथ शिंदे का CM पद से इस्तीफा
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद महायुति के नेताओं में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है. वहीं, महायुति के अंदर दो दलों के कार्यकर्ताओं में तनातनी की खबरें भी सामने आ रही है. बता दें कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने मिलकर महायुति गठबंधन बनाया है. चुनाव में महायुति ने 288 सीटों में से 235 सीट अपने नाम किया है. अकेले बीजेपी ने 132 सीट जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई. इन सबके बीच बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सबसे ज्यादा सीट बीजेपी के पास है तो मुख्यमंत्री बीजेपी का बनना चाहिए. वहीं, शिंदे गुट का कहना है कि प्रदेश की जनता ने शिंदे सरकार द्वारा चलाई गई योजना जैसे लाडली बहन योजना को अपना प्यार दिया है. इसलिए महायुति को इतने वोट मिले. खैर, अभी तक महायुति में यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, लेकिन एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने फडणवीस को अपना सर्मथन दे दिया है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Face: क्या लाडली बहन योजना से बिगड़ेगा फडणवीस का खेल, एकनाथ शिंदे को होगा फायदा!
इन सबके बीच आज सुबह 11 बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि प्रदेश का नया सीएम कौन बनने जा रहा है. बीजेपी नेता फडणवीस पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा. एक तरफ RSS भी फडणवीस के नाम पर मुहर लगा चुकी है. देवेंद्र फडणवीस खुद भी आरएसएस से जुड़े रह चुके हैं.
अब देखना यह है कि शिंदे का लाडली बहन योजना काम आता है या फिर सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने वाली पार्टी फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाएगी. जानकारी की मानें तो आज शाम तक यह भी स्पष्ट हो जाएगा.