Eknath Shinde Ayodhya Visit : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर हैं. वे रविवार सुबह 12 बजे रामलला के दर्शन करेंगे. इस बार उनके साथ शिवसेना 13 सांसद, 50 विधायक, कई कार्यकर्ता और नगर सेवक अयोध्या पहुंचे हुए हैं. जब सीएम एकनाथ शिंदे अपने शिवसेना सांसद और विधायक लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे तो उनका एयरपोर्ट पर ढोल के साथ जोरदार स्वागत किया गया है. (Eknath Shinde Ayodhya Visit)
अयोध्या पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा कि पहले भी मैं अयोध्या आ चुका हूं, आज एक सीएम की हैसियत से आया हूं, इसका मुझे आनंद है. हमारे विधायक और सांसद पिछली बार रामलला के दर्शन से वंचित रह गए थे. इसमें हमारा कोई राजकीय मुद्दा नहीं है. (Eknath Shinde Ayodhya Visit)
यह भी पढ़ें :राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, पंजाब के किसानों के लिए मांगी राहत
सीएम शिंदे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देना चाहता हूं. अयोध्या यात्रा के लिए उन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. हमारे लिए अयोध्या बहुत ही श्रद्धा का विषय है. यहां के माहौल को राम भक्तों ने पूरी तरह से बदल दिया है. यहां का माहौल भगवा दिखाई दे रहा है. (Eknath Shinde Ayodhya Visit)
आपको बता दें कि अयोध्या दौरे को लेकर विपक्ष ने सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हमने ही अयोध्या का मार्ग दिखाया था. उद्धव ठाकरे दो बार तो आदित्य ठाकरे एक बार अयोध्या में रामलला का दर्शन कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि वे भी बहुत शीघ्र ही अयोध्या में भगवान श्री राम का दर्शन करने जाएंगे, हम सबके श्रीराम हैं. (Eknath Shinde Ayodhya Visit)
Source : News Nation Bureau