logo-image

महाराष्ट्र भाजपा नेतृत्व में ‘ईर्ष्या-द्वेष’ के लक्षण दिखते हैं : एकनाथ खडसे

देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए खडसे ने कहा कि समय- समय पर, चमत्कार होता रहता है .

Updated on: 12 Dec 2019, 05:13 PM

नई दिल्‍ली:

गोपीनाथ मुंडे की जयंती के मौके पर रैली में पंकजा मुंडे के साथ मंच साझा करते हुए एकनाथ खड़से ने बीजेपी नेतृत्व पर जमकर हमला बोला है. परोक्ष रूप से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौजूदा प्रदेश पार्टी नेतृत्व में ‘ईर्ष्या और द्वेष’ के लक्षण दिखते हैं. दूसरे कार्यकाल में महज 80 घंटे तक मुख्यमंत्री रह पाने के लिए देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए खडसे ने कहा कि समय- समय पर, चमत्कार होता रहता है . उन्होंने अपना यह आरोप भी दोहराया कि उनकी बेटी रोहिणी खडसे और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को इस साल अक्टूबर में प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हराने के पीछे कोई साजिश थी.

उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास के लिए जिन लोगों ने काम किया उनकी उपेक्षा की जा रही है और पार्टी में उनका अपमान हो रहा है. हालांकि, खडसे ने कहा कि वह भाजपा से नाखुश नहीं हैं. पूर्व मंत्री खडसे बीड जिले के पर्ली में एक कार्यक्रम से पहले संवाददाताओं से बात कर रहे थे. यहां पर भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे भी कार्यक्रम में मौजूद थीं. खडसे ने कहा, ‘गोपीनाथ मुंडे नेक और उदार नेता थे. हालांकि, मौजूदा पार्टी नेतृत्व में ‘ईर्ष्या और द्वेष’ का भाव है.’

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे के बगावती तेवर, कहा- BJP चाहे तो निकाल दे, खड़से ने भी दी धमकी

उन्होंने कहा, हमने कुछ लोगों पर भरोसा किया लेकिन उन्होंने हमसे छल किया . एक महीने में ही महाराष्ट्र में 80 घंटे के मुख्यमंत्री हुए. समय-समय पर चमत्कार होता रहता है. उन्होंने दावा किया, विधानसभा चुनाव में मेरी जीत सुनिश्चित थी लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया. इसके उलट मेरी बेटी चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी लेकिन उसे लड़ने के लिए मजबूर किया गया. ओबीसी नेता खडसे ने कहा, एक समय भाजपा का मजाक बनाया जाता था कि यह अगड़ी जातियों और कारोबारियों की पार्टी है, लेकिन वह गोपीनाथ मुंडे थे जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया. उन्होंने ओबीसी के कई नेताओं को उभरने और जगह बनाने में मदद की.

यह भी पढ़ें-CAB राज्यसभा से भी पास जानिए किन दलों ने दिया साथ और किसने किया विरोध

आपको बता दें कि आज महाराष्ट्र के स्वर्गीय बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती है इस मौके पर उनकी बेटी पंकजा मुंडे ने बीड जिले में एक रैली का आयोजन किया है. महाराष्ट्र की राजनीति में यह अहम दिन है क्योंकि इस रैली में पंकजा मुंडे ने बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस रैली में पंकजा के साथ एकनाथ खड़से भी मंच साझा कर रहे हैं.