ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता अनिल परब को भेजा समन

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता अनिल परब को भेजा समन

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
anil pranab

anil parab( Photo Credit : ani)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को पूछताछ के लिए तलब किया है. मामला रत्नागिरी के दापोली में उनके रिसॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. मंत्री को भेजा गया यह दूसरा समन है. उन्होंने 14 जून को दिए गए अंतिम समन को छोड़ दिया था. केंद्रीय एजेंसी ने अनिल परब को मुंबई में अपने जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है.

Advertisment

परब के एक सहयोगी ने पिछली बार कहा था कि मंत्री ने ईडी के समन का जवाब मंगलवार को ही दिया था और इसलिए वह उसके सामने पेश नहीं हुए. मई में, ईडी ने 57 वर्षीय शिवसेना नेता और उनसे कथित रूप से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर छापा मारा था. परब महाराष्ट्र विधान परिषद में तीन बार शिवसेना के विधायक हैं और राज्य   के संसदीय मामलों के मंत्री भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Anil Parab ED summons मनी लॉन्ड्रिंग money laundering
      
Advertisment