logo-image

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लगाया गया ड्रोन कैमरा, दुर्घटना-ट्रैफिक जाम होगा कम

यहां पर हजारों की संख्या में वाहनों का आवाजाही होती है और तेज रफ्तार की वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।

Updated on: 20 Sep 2016, 09:28 AM

मुंबई:

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। एक्सप्रेस वे पर कैमरे लगा दिए गए हैं। बता दें कि यहां पर हजारों की संख्या में वाहनों का आवाजाही होती है और तेज रफ्तार की वजह से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक जाम-दुर्घटना की समस्या से निजात पाने और हाईवे पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चालान भी काटे जाएंगे।

बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे करीब 94 किलोमीटर लंबा है। बीते कुछ दिनों में यहां कई दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें करीब 17 लोग जान गंवा चुके हैं।