सायरा बानो ने बिल्डर की धमकी पर पीएम मोदी से फिर लगाई गुहार, कहा- सीएम फडणवीस के आश्वासन से थक गई

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दिलीप कुमार के ट्वीट पर संज्ञान लिया है जिसमें बिल्डर समीर भोजवानी द्वारा दी जाने वाली धमकियों का जिक्र था.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दिलीप कुमार के ट्वीट पर संज्ञान लिया है जिसमें बिल्डर समीर भोजवानी द्वारा दी जाने वाली धमकियों का जिक्र था.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सायरा बानो ने बिल्डर की धमकी पर पीएम मोदी से फिर लगाई गुहार, कहा- सीएम फडणवीस के आश्वासन से थक गई

अभिनेत्री सायरा बानो (फोटो : ANI)

अभिनेत्री सायरा बानो ने मुंबई में भू-माफिया से मिली धमकी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मदद के लिए अनुरोध पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे. उन्होंने पीएम से संपर्क करने को लेकर मंगलवार को कहा, 'मैं इस मामले में प्रधानमंत्री का ध्यान दिलाना चाहती हूं. मुख्यमंत्री इसमें प्रयास कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि पीएम के हस्तक्षेप के बाद कुछ अच्छे परिणाम सामने आएंगे. भोजवानी दिलीप साहब की बीमारी का फायदा उठा रहा है.'

Advertisment

सायरा बानो ने मंगलवार रात को एक बार फिर दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपके अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रही हूं. मैं सीएम देवेंद्र फडणवीस के बार-बार दिए गए आश्वासन से थक गई हूं. 'मैं कोशिश कर रही हूं', सर आप दिलीप कुमार के घर को लैंड माफिया समीर भोजवानी से बचाने की आखिरी आस हैं. मैं विनती करती हूं.'

इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय से बयान आया था कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया था. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी दिलीप कुमार के ट्वीट पर संज्ञान लिया है जिसमें बिल्डर समीर भोजवानी द्वारा दी जाने वाली धमकियों का जिक्र था.

बता दें कि सायरा बानो ने अपने पति और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से रविवार को ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जेल से छूटे भू-माफिया समीर भोजवानी को लेकर मदद की गुहार लगाई थी.

सायरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'पीएम नरेंद्र मोदी जी, समीर भोजवानी जेल से रिहा हुआ है, पहले महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से शिकायत की थी, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी इस ओर कोई एक्शन नहीं लिया गया और पद्म विभूषण दिलीप कुमार को डराया और धमकाया जा रहा है कृप्या इस सिलसिले में आपसे मुंबई में मिलना चाहती हूं.'

और पढ़ें : कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' की ये है पूरी स्टार कास्ट, मिलिए चार दमदार किरदारों से

दिलीप कुमार का पाली हिल और बांद्रा में बंगला है जिस पर समीर की नजर है. सायरा ने दिसंबर 2017 में पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि बिल्डर समीर भोजवानी उनका बंगला हथियाने पर लगा हुआ है और उनके परिवार को धमकी दे रहा है. मुंबई पुलिस ने शिकायत के बाद भोजवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था.

Source : News Nation Bureau

PM modi dilip-kumar mumbai Saira Banu दिलीप कुमार सायरा बानो Maharashtra Cm Devendra Fadanvis builder Samir Bhojwani Samir Bhojwani समीर भोजवानी
      
Advertisment