Mumbai: रात में समय पर नहीं सोया तो पिता ने सौतेले बेटे को ऐसे उतारा मौत के घाट

नवी मुंबई के पनवेल में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने आठ साल के सौतेले बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

नवी मुंबई के पनवेल में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने आठ साल के सौतेले बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Mumbai: रात में समय पर नहीं सोया तो पिता ने सौतेले बेटे को ऐसे उतारा मौत के घाट

पिता ने सौतेले बेटे को उतारा मौत के घाट( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

नवी मुंबई के पनवेल में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने आठ साल के सौतेले बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. व्यक्ति के सौतेले बेटे ने समय पर सोने जाने से मना कर दिया था, इसलिए कथित तौर पर पिता ने उसकी हत्या कर दी. ऑटो रिक्शा चालक राकेश अंबाजी ताम्बड़े (32) को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisment

उसके मित्र रमेश उर्फ कांति पांचगे को भी कथित तौर पर शव ठिकाने लगाने में ताम्बड़े की सहायता करने के लिए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि ताम्बड़े, उसकी पत्नी और सौतेला बेटा सूरज पनवेल उपनगर में बाहर खुले में सड़क किनारे सोते थे. लड़का जब भी समय पर नहीं सोता तब ताम्बड़े अक्सर आपा खो बैठता था.

रविवार की रात ताम्बड़े ने कथित रूप से लड़के का गला घोंटकर उसे मार डाला और पांचगे की सहायता से शव को बोरे में भरकर सड़क पर फेंक दिया. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पूछताछ के दौरान ताम्बड़े ने पुलिस को बताया कि लड़के ने सोने से मना कर दिया जिसके कारण उसे गुस्सा आया और उसने लड़के की हत्या कर दी.

Source : Bhasha

Murber in navi mumbai mumbai Father Killed stepson
Advertisment