Siddhivinayak Temple: गणेश चतुर्थी पर सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का लगा तांता

Siddhivinayak Temple: गणेशोत्सव के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी गणपति बप्पा का स्वागत किया. अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन के साथ गणपति पूजा करते नजर आए.

Siddhivinayak Temple: गणेशोत्सव के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी गणपति बप्पा का स्वागत किया. अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन के साथ गणपति पूजा करते नजर आए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Siddhivinayak Temple

Siddhivinayak Temple Photograph: (NN)

Siddhivinayak Temple: भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि पर देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. भगवान गणेश के जन्मोत्सव के अवसर पर घरों और पंडालों में गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की गईं. लोग विधिवत पूजन-अर्चन कर लड्डू, मोदक और फल अर्पित कर रहे हैं.

मुंबई में खास नजारा

Advertisment

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गणेशोत्सव की रौनक सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं, शहरभर में 10 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को लेकर उत्साह चरम पर है. अंधेरी का प्रसिद्ध अंधेरीचा राजा इस बार सहारनपुर के कष्ट भंजन हनुमान मंदिर की थीम पर तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इस मूर्ति को ट्रेडमार्क किया गया है और इसकी नकल कोई नहीं कर सकता. यहां सुबह से ही हजारों भक्त दर्शन के लिए उमड़ पड़े.

अनोखी प्रतिमाएं बनी आकर्षण

देशभर से गणपति की अनोखी झलकियां सामने आई हैं. ओडिशा के सललपुर में नटराज क्लब ने 26 फीट ऊंची और 1500 किलो वजनी सेबों से बनी गणेश प्रतिमा स्थापित की है. वहीं चेन्नई के मनाली इलाके में 7500 किताबों से तैयार गणपति प्रतिमा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इन थीम आधारित झांकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

फिल्मी सितारों का उत्साह

गणेशोत्सव के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी गणपति बप्पा का स्वागत किया. अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटे यशवर्धन के साथ गणपति पूजा करते नजर आए. वहीं, अभिनेता सोनू सूद के घर भी बप्पा विराजमान हुए. सोनू ने कहा, “सबसे बड़े सेलिब्रिटी तो बप्पा हैं, हम तो बस उनके जरिए लोगों की सेवा करने का अवसर पाते हैं.”

पुणे और हैदराबाद में भी भक्ति का माहौल

पुणे, हैदराबाद और चेन्नई में भी गणेश चतुर्थी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पुणे के ऐतिहासिक गणपति मंडलों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक संगीत के बीच लोगों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की.

उत्साह और आस्था का संगम

गणेश चतुर्थी सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है. हर जगह भक्तजन अपने-अपने तरीके से बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. चाहे फिल्मी सितारे हों या आम लोग, हर कोई विघ्नहर्ता गणपति की कृपा पाने के लिए भक्ति में डूबा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Ganeshotsav 2021: Mumbai में गजानन का अनोखा स्वरुप, बांटे जा रहे हैं हाथ धोने वाले मोदक

Siddhivinayak Temple Sri Siddhi Vinayak Temple Siddhi Vinayak Temple Maharashtra News in hindi mumbai MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
Advertisment