Maharashtra Next CM: फडणवीस या शिंदे? महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर लगी मुहर!

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की. इसके बाद से देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नामों की चर्चा CM पद के लिए हो रही है. हालांकि फडणवीस का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
FADNAVIS AND SHINDE

फडणवीस या शिंदे?

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ना सिर्फ महायुति ने जीत दर्ज की है बल्कि प्रचंड बहुमत से महायुति गठबंधन ने इतिहास रच दिया है. प्रदेश के कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं, विरोधी गठबंधन महाविकास अघाड़ी महज 49 सीटों पर सिमट कर रह गई.

Advertisment

चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

इतना ही नहीं बीजेपी इस चुनाव में 26.77 फीसदी वोट के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर के सामने आई है. अकेले अपने दम पर बीजेपी ने 131 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, महाराष्ट्र में महायुति ने जीत तो हासिल कर ली है, लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि प्रदेश का अगला सीएम कौन बनेगा?

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम?

राजनीतिक विशेषज्ञों या कुछ न्यूज रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा सीट हासिल करने वाली पार्टी बीजेपी अपने पार्टी के नेता को ही मुख्यमंत्री बना सकती है. इसमें देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. वहीं, शिवसेना एकनाथ शिंदे को सीएम बनते हुए देखना चाहती है. खुद फडणवीस ने साफ कह दिया है कि अगल सीएम कौन होगा, यह विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत को पहले से था उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान, बुद्धि हो चुकी है भ्रष्ट...

फडणवीस और शिंदे में एक नाम पर लगेगी मुहर

सीएम पद के सवाल पर शिंदे ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि चुनाव के बाद ही सीएम पद के लिए किसी एक नाम पर मुहर लगेगी. हालांकि अजित पवार का नाम सीएम के लिए सामने नहीं आ रहा है, लेकिन जानकारों की मानें तो पहले की तरह इस बार भी महायुति एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश का बागडोर संभालेगी. 

सीएम की रेस में फडणवीस आगे

महायुति की बैठक के बाद से बीजेपी के अंदर ही सीएम के नाम को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. इन नामों में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि महाराष्ट्र के अंदर फिलहाल फडणवीस से बड़ा चेहरा कोई नहीं है. महाराष्ट्र की राजनीति का जाना-माना चेहरा फडणवीस पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और महायुति की सरकार में भी डिप्टी सीएम बनाए गए. खैर, विधायक दल की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर महाराष्ट्र के नए सीएम कौन बनने जा रहे हैं.

Eknath Shinde Maharashtra Elections Devendra fadnavis Maharashtra new CM next cm of Maharashtra
      
Advertisment