Maharashtra CM Oath Ceremony Live: पीएम मोदी की मौजूदगी में फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली

Maharashtra CM Oath Ceremony Live Updates: मुंबई के आजाद मैदान में आज देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर शपथ ली. फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Devendra Fadnavis as cm

Maharashtra CM Oath Ceremony

देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है. वह तीसरी बार राज्य के सीएम बन गए हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शाम को 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली. उनके साथ अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. वहीं एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बिहार और आंध्र प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू शामिल हुए.

  • Dec 05, 2024 18:12 IST

    शपथ से पहले शिंदे का बालासहेब ठाकरे, दिघे को नमन 

    एकनाथ शिंदे ने शपथ ग्रहण से पहले बाला साहेब ठाकरे, आनंद दिघे की तस्वीरों को नमन किया. इसके साथ पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. 



  • Dec 05, 2024 17:52 IST

    एकनाथ शिंदे बने डिप्टी सीएम 

    एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. 



  • Advertisment
  • Dec 05, 2024 17:51 IST

    अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

    अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों  के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की.



  • Dec 05, 2024 17:48 IST

    देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने सीएम

    पीएम मोदी की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता मौजूद रहे.

     



  • Dec 05, 2024 17:25 IST

    NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी सीएम मौजूद हुए

    महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता  मौजूद हुए.



  • Dec 05, 2024 17:14 IST

    शपथ ग्रहण समारोह में सचिन तेंदुलकर

    महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के साथ उपस्थित थे.



  • Dec 05, 2024 17:02 IST

    अमृता फडणवीस मुंबई में शपथ समारोह स्थल पर पहुंचीं

    महाराष्ट्र के मनोनीत सीएम देवेन्द्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फडणवीस मुंबई में शपथ समारोह स्थल पर पहुंचीं. 



  • Dec 05, 2024 16:56 IST

    शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अभिनेता शाहरुख और सलमान खान

    महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अभिनेता शाहरुख और सलमान खान 

     

     



  • Dec 05, 2024 16:48 IST

    शिवसेना का बयान, एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं 

    शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि 'हमने कभी गृह विभाग को नहीं मांगा और एकनाथ शिंदे नाराज भी नहीं हैं.' आपको बता दें कि मुंबई में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान गृह मंत्रालय और अन्य विभागों पर चर्चा होगी.



  • Dec 05, 2024 16:44 IST

    आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा

    मुंबई के आजाद मैदान में शीघ्र ही महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.  



  • Dec 05, 2024 16:37 IST

    अमृता फड़नवीस ने 'लड़की बहन' योजना की सराहना की

    शपथ ग्रहण समारोह से पहले, महाराष्ट्र के मनोनीत सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी  अमृता फड़नवीस ने 'लड़की बहन' योजना की सराहना की. इसे महायुति गठबंधन के  तहत एक अहम परियोजना बताया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "लड़की बहन एक महान परियोजना रही है. इसके तहत महिलाएं देवेंद्र और महायुति से जुड़ीं." कथित तौर पर यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और राज्य में शासन और नेतृत्व के साथ उनके जुड़ाव को मजबूत करने पर आधारित है. 



  • Dec 05, 2024 16:29 IST

    मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू महाराष्ट्र सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. आजाद मैदान में होने वाले इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में देवेन्द्र फड़णवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.



  • Dec 05, 2024 16:24 IST

    यूपी के CM योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मुंबई पहुंचे 

    यूपी के CM योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मुंबई पहुंचे 



  • Dec 05, 2024 16:18 IST

    शिंदे से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक गिरीश महाजन 

    एकनाथ शिंदे को लेकर आशंकाएं खत्म हो चुकी हैं. शपथ ग्रहण में डेढ़ घंटे का समय   रह गया है. एक ओर एकनाथ शिंदे की शपथ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. वहीं  दूसरी ओर उनसे मुलाकात करने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता गिरीश महाजन वर्षा बंगले पहुंचे हुए हैं. 



  • Dec 05, 2024 16:11 IST

    'डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे एकनाथ शिंदे', बोले शिवसेना नेता उदय सामंत 

    शिवसेना नेता उदय सामंत के अनुसार,अगर एकनाथ शिंदे सरकार का भाग नहीं बनेंगे तो शिवसेना का कोई भी विधायक मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि शपथ  ग्रहण समारोह से पहले एकनाथ शिंदे फैसला ले लेंगे. हम सब की विनती को स्वीकार कर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. दरअसल, अजित पवार गुट की ओर से छपी पत्रिकाओं में से शिंदे का नाम गायब था. उन्होंने कहा कि इसमें कोई अचरज की बात नहीं है.



Newsnationlatestnews newsnation Maharashtra CM Oath CM Oath Ceremony maharashtra
      
Advertisment