/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/devendra-fadnavis-55.jpg)
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से बीजेपी (BJP) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच गठबंधन की अटकलें चल रही थी. इसे लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि राज ठाकरे की एमएनएस के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश ही नहीं है, क्योंकि दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी और एमएनएस की विचारधारा में काफी अंतर है. हम दोनों कई बार मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन गठबंधन की गुंजाइश नहीं है. जब तक दोनों की विचारधारा में अंतर रहेगा, तब तक हम साथ नहीं आएंगे. उन्होंने कहा, अगर उनका रुख बदलता है तो हम भविष्य में विचार कर सकते हैं.
Former Maharashtra CM and BJP leader Devendra Fadnavis: There are no talks of alliance with Maharashtra Navnirman Sena. Our ideologies are very different. pic.twitter.com/m9dZygv3Vj
— ANI (@ANI) January 9, 2020
आपको बता दें कि बीजेपी और एमएनएस के बीच उस समय गठबंधन होने की चर्चा शुरू हुई थी, जब मंगलवार को एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात हुई थी. राज ठाकरे ने हाल ही में संकेत दिया था कि उनकी पार्टी एक नई पहचान और एक नई विचारधारा के साथ खुद को मजबूत करेगी.
हालांकि, एमएनएस के एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया से कहा था कि हमारी पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि बीजेपी के साथ एमएनएस गठबंधन करे. राज्य में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद प्रदेश की राजनीति में बदलाव आया है. एमएनएस और बीजेपी दोनों को एक दूसरे की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि गठबंधन होता है तो बीजेपी से आर्थिक मदद मिलेगी, जबकि एमएनएस बीजेपी को कई मोर्चों पर एमवीए का मुकाबला करने में मदद करेगी.
Source : News Nation Bureau