New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/27/39-MumbaiMandir.jpg)
मुंबई में चोर के बुलंद हौसलों का शिकार इस बार भगवान हुए हैं। जी हां, मुंबई के चारकोप में मां दुर्गा की मूर्ति के गले से एक शख्स ने हार चुरा लिए। वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि मां के दरबार पहुंचा चोर पहले मां दुर्गा का चरण छूता है फिर वह गले का हार चोरी कर ले जाता है। वारदात करीब डेढ़ बजे की है। जब मंदिर में कोई नहीं था।
Advertisment
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक माता के गले से चोरी किये गए 3 हार सोने के नहीं थे उनपर गोल्ड प्लाटिंग की गई थी। जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये है।
Source : News Nation Bureau