पालघर जिले में आदिवासी बच्चों की कुपोषण के कारण मौत हो रही है। उन तक भोजन पहुंचाने वाली सरकारी स्कीम आश्रमशाला( पुराने आदिवासी बच्चों को लिए स्कूल ) तक तो पहुंच रही है पर आदिवासी बच्चों तक नहीं पहुंच रही ।
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि राज्य सरकार 1,997 रुपये प्रति व्यक्ति आश्रम स्कूलों के 20,000 छात्रों के लिए खर्च करती है, पर वहीं सामुदायिक रसोई भोजन योजना का लाभ आंगनवाड़ी के कमजोर आदिवासी बच्चों को नहीं मिलता।'
अधिकारी ने आगे बताया 'सरकार महानगर स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य सर्वेक्षण करने को कहा है। सर्वेक्षण में पिछले एक वर्ष में पौष्टिक भोजन के प्रभाव का आकलन किया जाएगा। सर्वेक्षण में हीमोग्लोबिन के स्तर ऊंचाई और वजन की भी जांच की जाएगी।
अधिकारी ने बताया निकट भविष्य में सरकार ई-कक्षाओं को भी शुरू कर सकती है।
Source : News Nation Bureau