logo-image

भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 39 पहुंची

धमनकर नाका के पास नारपोली में पटेल कम्पाउंड स्थित इमारत जिस समय ढही, उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और टीडीआरएफ के कर्मी मौके पर मौजूद हैं और खोज अभियान जारी है.

Updated on: 23 Sep 2020, 11:58 AM

मुंबई:

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के हादसे में सात और लोगों के शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 39 हो गई. वहीं, घायलों को भिवंडी और ठाणे के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि 43 साल पुरानी ‘जिलानी बिल्डिंग’ सोमवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर ढह गई थी. इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे. भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है.