Advertisment

दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की पुलिस हिरासत 14 अक्टूबर तक बढ़ी

दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके दो साथियों की पुलिस हिरासत को ठाणे कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की पुलिस हिरासत 14 अक्टूबर तक बढ़ी

इकबाल कासकर की पुलिस हिरासत 14 अक्टूबर तक बढ़ी (फाइल फोटो)

Advertisment

दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके दो साथियों की पुलिस हिरासत को ठाणे कोर्ट ने 14 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

पिछले महीने 18 सितंबर को शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी से जबरन वसूली करने और धमकाने के आरोप में ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा कासकर के खिलाफ रंगदारी और जबरने वसूली के कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

एक बिल्डर के मुताबिक, कासकर ने 38 एकड़ की जमीन की डील में उसे पीछे हट जाने के लिए दाऊद इब्राहिम के नाम पर डराया धमकाया बल्कि उसने उसे जान बख्श देने के एवज में 3 करोड़ रुपये रंगदारी के रूप में भी वसूले।

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इकबाल कासकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां लगातार दाऊद के बारे में भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कासकर यह खुलासा कर चुका है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छुपा बैठा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले इकबाल को 2015 में गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी एक रियल इस्टेट के बिजनेसमैन ने इनके खिलाफ रंगदारी की शिकायत की थी।

और पढ़ें: दाऊद के भाई कासकर का दावा, पाकिस्तान में है अंडरवर्ल्ड डॉन

HIGHLIGHTS

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इकबाल कासकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
  • कासकर के खिलाफ रंगदारी और जबरने वसूली के कई मामले दर्ज हो चुके हैं

Source : News Nation Bureau

maharashtra mumbai Mumbai Police dawood-ibrahim iqbal kaskar extortion case iqbal-kaskar
Advertisment
Advertisment
Advertisment