दादर और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने की आत्महत्या

दादरा नगर हवेली से निर्दलीय लोकसभा सांसद मोहन डेलकर ने की खुदकुशी. डेलकर ने मुंबई के एक होटल में की खुदकुशी. मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्तिथ सी ग्रीन होटल से मिला उनका शव. खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Dadra and Nagar Haveli MP Mohan Delkar by suicide

दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर ने की आत्महत्या( Photo Credit : News Nation)

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के सांसद मोहन एस. डेलकर सोमवार सुबह मुंबई के एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटके पाए गए. फिलहाल पुलिस इसे कथित आत्महत्या का मामला मान रही है. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय नवशक्ति पार्टी के नेता डेलकर की मौत का प्राथमिक कारण, फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह कब और क्यों मुंबई पहुंचे. मरीन ड्राइव पर समुद्र के किनारे स्थित होटल सी ग्रीन साउथ में पुलिस की जांच जारी है, जहां सोमवार सुबह उनका शव बरामद किया गया था. पुलिस पता लगा रही है कि क्या उनके साथ कोई और भी था और सांसद से जुड़ी हर जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisment

मुंबई पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, "मरीन ड्राइव पुलिस टीम मौके पर है. एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया, यह फांसी का मामला है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा."

58 वर्षीय एक पूर्व कांग्रेसी नेता डेलकर सात बार के लोकसभा सांसद थे, जो 1989 से 2009 तक और फिर 2019 से महाराष्ट्र-गुजरात से सटे केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली का प्रतिनिधित्व करते थे.

Source : News Nation Bureau

Mohan Delkar Nagar Haveli south Mumbai suicide सांसद मोहन डेलकर ने की आत्महत्या सांसद मोहन डेलकर hotel MP Mohan Delkar by suicide Dadra and Nagar Haveli MP Mohan Delkar
      
Advertisment