महाराष्ट्र में कोरोना ने बरपाया कहर, 24 घंटे में 328 नए मामले, जबकि 11 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन को लेकर अमित शाह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, इस चीज का लिया हिसाब

स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक, 11 अप्रैल को हुई एक मौत का मामला इसमें नहीं जोड़ा गया है, क्योंकि मरीज की जांच के नतीजे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. शनिवार को मुंबई में पांच लोगों की मौत हो गई. पुणे में चार और औरंगाबाद तथा ठाणे में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में संक्रमण के 3,648 मामले में 2,268 मरीज मुंबई के हैं.

राज्य में 211 मौत में 126 लोगों की मौत मुंबई में हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 67,468 लोगों के नमूनों की जांच हुई है. अधिकारियों ने बताया कि 82,299 लोग घरों पर पृथक वास में हैं जबकि 6,999 लोग संस्थानिक रूप से अलग-अलग जगह पृथक वास में हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 14,792 हुए, मृतक संख्या 488 पहुंची : स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गई, जबकि अब तक कुल 14,792 लोग संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार शाम से 36 लोागें की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं,

यह भी पढ़ेंःमौलवियों के दबाव में इमरान खान ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने की दी अनुमति

शुक्रवार शाम से 36 लोगों की मौत हुई है, जिनमें मध्यप्रदेश में 12, गुजरात में 10, महाराष्ट्र में सात, दिल्ली में चार तथा आंध्रप्रदेश, बिहार और जम्मू कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल है. कुल 488 लोगों की अब तक मौत हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 201, मध्यप्रदेश में 69, गुजरात में 48, दिल्ली में 42 और तेलंगाना में 18 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में 15-15 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तरप्रदेश में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है.

पंजाब और कर्नाटक में 13-13 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 11 और पश्चिम बंगाल में 10 लोग की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. जम्मू कश्मीर में पांच, केरल तथा हरियाणा में तीन-तीन व्यक्ति की मौत हुई है। झारखंड और बिहार में संक्रमण से दो-दो लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

हालांकि, विभिन्न राज्यों से मिली रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को पीटीआई-भाषा द्वारा जारी की गई तालिका के मुताबिक देश में संक्रमण के कम से कम 14,848 मामले आए हैं और 503 लोगों की मौत हुई है. शाम के अपडेट में मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा 3,323 मामले महाराष्ट्र में, इसके बाद दिल्ली में 1,707, मध्यप्रदेश में 1,355 और तमिलनाडु में 1,323 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ेंःSBI ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, 30 जून तक ATM से पैसे निकालने पर नहीं देना होगा....

गुजरात में कोविड-19 के 1,272 मामले सामने आए हैं जबकि राजस्थान में 1,229 तथा उत्तरप्रदेश में 969 मामले सामने आ चुके हैं. तेलंगाना में 791 मामले तथा आंध्रप्रदेश में 603 और केरल में 396 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, कर्नाटक में 371, जम्मू कश्मीर में 328, पश्चिम बंगाल में 287, हरियाणा में 225 और पंजाब में 202 मामले सामने आये हैं.

बिहार में अब तक 85 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि ओडिशा में 60 मामले सामने आए हैं. झारखंड में कुल 33 लोग संक्रमित हैं. चंडीगढ़ से 21, लद्दाख से 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से संक्रमण के 12 मामले सामने आए हैं. मेघालय में 11 मामले, गोवा और पुडुचेरी में सात-सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामलों की पुष्टि हुई है जबकि मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश से एक-एक मामला आया है.

maharashtra covid-19 Maharashtra CM Uddhav Thackeray lockdown 2.0 coronavirus
      
Advertisment