logo-image

महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में करीब 36 हजार केस, मुंबई में 5,504, BMC ने चेतावनी दी

मुंबई में कोरोना के 5,504 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस बीच, 14 लोगों जान भी गई है. बढ़ते मामले को देख BMC ने गुरुवार को चेतावनी दी कि आने वाले समय में एक दिन का आंकड़ा 10,000 के आसपास तक पहुंच सकता है.

Updated on: 25 Mar 2021, 11:35 PM

highlights

महाराष्ट्र के आंकड़े

  • 24 मार्च- 31,855 नए केस
  • 23 मार्च- 28,699 नए केस
  • 22 मार्च- 24,645 नए केस
  • 21 मार्च- 30,535 नए केस

मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना के नए के लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए केस सामने आए हैं.  वहीं, 111 लोगों की मौत हुई है. केवल मुंबई में पिछले 24 घंटे में  5,504 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बता दें कि मुंबई में भी पहली बार हुआ है जब एक दिन में 55 सौ से अधिक केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 26,00,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 53,795 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 22,83,037 लोग ठीक हुए हैं.

मुंबई में कोरोना के 5,504 नए मामले, बीएमसी ने चेतावनी दी

मुंबई में कोरोना के 5,504 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन के अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस बीच, 14 लोगों जान भी गई है. बढ़ते मामले को देख बीएमसी ने गुरुवार को चेतावनी दी कि आने वाले समय में एक दिन का आंकड़ा 10,000 के आसपास तक पहुंच सकता है. बीएमसी नगर आयुक्त आई.एस. चहल ने आश्वस्त करते हुए कहा, स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग अगले दो हफ्तों में विभिन्न अस्पतालों में अगले दो सप्ताह में 13,733 से 21,000 तक कोविड बेड की क्षमता बढ़ाने वाला है.

उन्होंने कहा, यह माना जा रहा है कि मुंबई में समय के अनुसार, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10,000 प्रतिदिन हो सकती है और आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुसार और बेडों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने बताया, प्रत्येक रोगी को एक बेड की जरूरत होती है और हर कोरोना रोगी 14 दिनों तक बिस्तर पर रहता है. अगले छह से आठ सप्ताह तक प्रतिदिन 10,000 मामलों को संभालने के लिए कुल 21,000 बेडों की जरूरत पड़ेगी.

चहल के बयान के अनुसार, मुंबई में 5,000 से अधिक केस आने के बाद, 24 मार्च को 5,458 और 25 मार्च को 5,504 दर्ज करने के साथ ही 40,400 से अधिक कोरोना टेस्ट किया गया है. फिलहाल संक्रमण दर 12 प्रतिशत है, संक्रमित रोगी 84 प्रतिशत हैं. चहल ने कहा, मृत्युदर कम है. प्रतिदिन 4.6 मौतें या 10 फरवरी से 25 मार्च के बीच कुल पॉजिटिव मामले 0.3 प्रतिशत रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीएमसी ने अब तक एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया है. अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों या भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में टेस्ट किया है. सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.